डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सहित अन्य के सोशल मीडिया अकाउंट के संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने रविवार को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में इसके विरोध में प्रदर्शन किया. मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष केके मिश्रा ने दावा किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और जयराम रमेश के खिलाफ भी राज्य के 41 जिलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराध शाखा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की इकाई बन गई है.
वहीं इस एफआईआर को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'जब श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने मध्य प्रदेश में चल रहे 50% कमीशन के गोरखधंधे के खिलाफ आवाज उठाई तो अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए BJP सरकार ने उनके खिलाफ 41 जिलों में FIR दर्ज करवा दी. अगर BJP सच के साथ होती तो वे इसका सामने से जवाब देती, न कि हमेशा की तरह पुलिस के पीछे छिपकर सच्चाई को दबाने की कोशिश करती. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। सच बहुत जल्द जनता के सामने होगा. जनता आपको माफ नहीं करने वाली. विनाश काले, विपरीत बुद्धि.'
ये भी पढ़ें- अजित और शरद पवार के बीच क्यों हुई थी सीक्रेट मीटिंग? सामने आई वजह
प्रियंका ने लगाया था ‘50 प्रतिशत कमीशन’ का आरोप
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाली एक पोस्ट को लेकर इंदौर पुलिस ने शनिवार रात कहा कि उन्होंने प्रियंका गांधी, कमलनाथ और अरुण यादव के 'एक्स' अकाउंट के ‘संचालक’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी पत्र वायरल किया जिसमें राज्य में ठेकेदारों से ‘50 प्रतिशत कमीशन’ मांगे जाने की बात लिखी गई है. कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि कांग्रेस ने FIR के खिलाफ मध्य प्रदेश के 52 जिलों में प्रेस कांफ्रेंस की.
कांग्रेस का दावा- बहुमत से बनी सरकार
उन्होंने कहा, ‘कई जिलों में हमने प्रदर्शन किया.’ मिश्रा ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश की अपराध शाखा भाजपा नेताओं की मदद कर रही है. मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और अन्य के साथ मिश्रा ने कहा, ‘उन्हें अपनी सीमा में रहना चाहिए, अन्यथा चार महीने बाद, उनकी वर्दी छीन ली जाएगी.’ मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस नेता दावा कर रहे हैं कि इस चुनाव में उनकी पार्टी विजयी होकर सत्ता में आएगी.'
मिश्रा ने दावा किया, ‘‘प्रियंका गांधी वाद्रा, कमलनाथ, जयराम रमेश और अरुण यादव के खिलाफ मध्य प्रदेश के 41 जिलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वे (सरकार) संविधान के अनुच्छेद 19 (ए) के तहत हमें दिए गए अभिव्यक्ति के हमारे मौलिक अधिकार का हनन कर रहे हैं. कांग्रेस पिछले ढाई साल में हुए घोटालों की सूची जारी करेगी. तब आप (सरकार) कितने लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे?’ पीसी शर्मा ने कहा कि वे जेल जाने के लिए तैयार हैं और प्राथिमिकी से उन्हें डराया नहीं जा सकता. अगर किसी ने पत्र लिखा है तो उच्च न्यायालय को इसकी जांच करने दीजिए. जल्दबाजी में प्राथमिकी क्यों दर्ज की गई?’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.