कौन हैं जाहिद बैग, जिनके घर से मेज-कुर्सी के साथ किचन का सामान भी उठा ले गई पुलिस

Written By रईश खान | Updated: Nov 19, 2024, 12:13 AM IST

SP MLA Zahid Beg

UP News: यूपी पुलिस ने कहा कि सपा विधायक जाहिद बेग के मलिकाना मोहल्ला स्थित आवास पर टीम के साथ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई.

उत्तर प्रदेश के भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग के घर पर सोमवार को कार्रवाई हुई. उनकी पत्नी सीमा बेग के तीन मंजिला इमारत में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कुर्की की. इस दौरान मेज-कुर्सी से लेकर साइकिल और किचन में रखे सामान को पुलिस उठाकर ले गई. बाल श्रम समेत अन्य मामलों में विधायक की पत्नी फरार चल रही हैं. उन्हें कई नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन जब वो उपस्थित नहीं हुईं तो कोर्ट ने कुर्की का आदेश दिया.

पुलिस की एक टीम सोमवार दोपहर करीब 2 बजे विधायक के आवास पर पहुंची और जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू करने के लिए घरेलू सामान की सूची बनाने और उन्हें इकट्ठा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. भदोही सदर सीट से विधायक जाहिद बेग प्रयागराज जेल में बंद हैं, जबकि उनके बेटे जायम बेग वाराणसी जेल में हैं. बेग पर अपनी नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने, बाल श्रम कराने और बाल तस्करी से संबंधित आरोप हैं.

किस धारा के तहत हुई कार्रवाई
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी सीमा बेग गिरफ्तारी से बच रही हैं और बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद एमपी-एमएलए (सांसद-विधायक) अदालत में पेश नहीं हुई. अधिकारी ने बताया कि सीमा बेग पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 84 (किसी व्यक्ति के फरार होने की घोषणा) के तहत जारी नोटिस की अनदेखी करने के बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 209 (बीएनएसएस की धारा 84 के तहत उद्घोषणा के जवाब में गैरहाजिर रहना) के तहत नया मुकदमा दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि इसके बाद जज साधना गिरि की अदालत ने संपत्ति कुर्क करने के लिए BNS की धारा 85 (किसी व्यक्ति के फरार होने की घोषणा) के तहत जब्ती की कार्रवाई का आदेश दिया.

न्यायालय के निर्देशानुसार नगर कोतवाली निरीक्षक अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने जाहिद बेग के मलिकाना मोहल्ला स्थित आवास पर टीम के साथ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की.

जाहिद बेग का जन्म 1964 में हुआ था. उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की. जाहिद के पिता युसूफ बेग सांसद रह चुके हैं. उन्होंने 1993 में सीमा जाहिद से शादी की थी. उनके दो बच्चें एक लड़का और एक लड़की है. (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.