डीएनए हिंदी: सीमा हैदर (Seema Haider) और अंजू के पाकिस्तान में निकाह की खबरें अभी खत्म नहीं हुई हैं. इस बीच पंजाब के अमृतसर से ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया है. हालांकि इसमें एक शख्स खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. इस शख्स का कहना है कि उसकी पत्नी किसी भी दिन उसे छोड़कर सरहद पार पाकिस्तान जा सकती है. उसने दावा किया है कि उसकी पत्नी फेसबुक और वॉट्सऐप पर एक पाकिस्तानी से चैट करती है. वह उससे प्यार करने लगी है और उसे छोड़कर चली जाएगी. इस मामले में उसने शहर की पुलिस से मदद मांगी है. इस शख्स के दावे से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है.
पति ने की अपनी पत्नी को गिरफ्तार करन की मांग
अमृतसर के थाने पहुंचे शख्स ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. उसने कहा कि वह रोज देर रात तक घंटों वॉट्सऐप और फेसबुक पर अपने पाकिस्तानी लवर से बातचीत करती है. दोनों घंटों तक चैट करते हैं और वीडियो कॉल भी करत हैं. उसने कहा कि मेरी पत्नी किसी भी रोज उस पाकिस्तानी शख्स के लिए मुझे छोड़कर जा सकती है. उसने अपनी पत्नी को अरेस्ट करने की भी मांग की है.
यह भी पढ़ें: जर्मनी में फंसी बेटी की मां ने PM मोदी को भेजी राखी, लगाई ये गुहार
पुलिस स्टेशन में जब वह यह शिकायत लेकर पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी हैरान रह गए. इन दिनों अंजू और सीमा हैदर की जैसी खबरें आ रही हैं उसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप ही मच गया. उसने तो यहां तक कहा कि अगर उसकी पत्नी किसी जासूस या पुलिसकर्मी से चैट करती है तो कल को बड़ी मुसीबत हो सकती है. पुलिस वाले उसे और उसके परिवार को तंग करेंगे. इसलिए उसकी पत्नी को ही अरेस्ट कर लिया जाए.
यह भी पढ़ें: रेप के आरोप में अरेस्ट हुआ दिल्ली का अधिकारी, मामा कहती थी पीड़िता
तीन बच्चों की मां है महिला
जिस महिला का पति थाने में शिकायत लेकर पहुंचा है वह 3 बच्चों की मां है. उनकी शादी को 7 साल हो चुके हैं. महिला का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है. कुलविंदर का कहना है कि उसका पति उस पर शक करता है और झूठे आरोप लगा रहा है. जिस पाकिस्तानी शख्स से चैटिंग का दावा कर रहा है वह उसका लवर नहीं बल्कि भाई है. उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई लेकिन वह उससे सुख-दुख की बातें करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.