पुणे पुलिस ने दिल्ली की हौजखास इलाके में छापेमारी की है. इस छापेमारी में बड़ी कामयाबी मिली है और लगभग 1000 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है. इससे पहले, पुणे से 1100 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई थी. बीते कुछ दिनों में ही पुणे पुलिस ने 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की ड्रग्स बरामद की है. लगातार अभियान चला रही पुणे पुलिस ने बीते कुछ दिनों में कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. आशंका जताई जा रही है कि यह पूरा नेटवर्क किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा हो सकता है.
पुणे पुलिस बीते कुछ दिनों से लगातार छापेमारी कर रही है. इससे पहले क्राइम ब्रांच की मदद से पुणे के विश्रांतवाड़ी इलाके में छापेमारी की गई थी और वहां से 100 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स बरामद हुई थी. पुणे से ही अभी तक 1100 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें- बुर्के पर कर्नाटक में बढ़ा बवाल, मंत्री ने रोका बीजेपी एमएलए के इलाके का फंड
लगातार जारी है छापेमारी
पुणे पुलिस के कमिश्नर अमितेश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने दो दिन में 1100 करोड़ की कीमत का 600 किलोग्राम मेफेड्रोन पकड़ा है. इस मामले में अनिल साबले नाम के एक फैक्ट्री मालिक को भी पुलिस ने पकड़ा है.
इससे पहले, 19 फरवरी को 55 किलो MD बरामद किया गया था. सोमवार को क्राइम ब्रांच ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार भी किया था और उनके कब्जे से 3.5 करोड़ रुपये की MD बरामद की थी.
यह भी पड़ें- इमरजेंसी के विरोध में दिया था इस्तीफा, 95 साल की उम्र में फाली नरीमन का निधन
पुणे से जिन तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया था वे अपना कारोबार नमक के गोदाम में चला रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.