पंजाब के मोगा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सोमवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े मनप्रीत सिंह उर्फ मनी भिंडर के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है. बंबीहा गैंग का एक सहयोगी भी अरेस्ट हुआ है. पुलिस ने इन चारों गैंगस्टर के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी.
पंजाब पुलिस ने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट किया कि बंबीहा गैंग से जुड़े विदेशी लकी पटियाल के एक सहयोगी को 3 अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े मनप्रीत सिंह उर्फ मनी भिंडर के 3 सहयोगियों को भी 3 अवैध हथियारों की बरामदगी के साथ अरेस्ट किया है. 2 गिरोहों के कुल 4 सहयोगियों को 6 अवैध हथियारों के साथ धर दबोचा है.
कारोबारी को निशाना बनाने की थी योजना
उन्होंने बताया कि ये गैंगस्टर मोगा में जबरन वसूली के लिए व्यवसायी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने 2 FIR दर्ज की हैं. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Delhi Blast: रोहिणी में CRPF स्कूल के पास हुए धमाके में सामने आया 'खालिस्तानी लिंक'
पुलिस महानिदेश की ओर से कहा गया कि सनसनीखेज अपराध को सफलतापूर्वक रोकने के बाद पंजाब पुलिस शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए संगठित आपराधिक नेटवर्क को नष्ट करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.