खालिस्तान (Khalistan) समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की मां बलविंदर कौर (Balwinder Kaur) को हिरासत में लिया गया है. उन्हें ‘चेतना मार्च’ से एक दिन पहले हिरासत में लिया गया है. बलविंदर कौर आज अपने बेटे अमृतपाल सिंह के समर्थन में एक मार्च का आयोजन कर रही थी. पुलिस ने मार्च से एक दिन पूर्व ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें अमृतसर में हिरासत में लिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं.
क्या था इस मार्च के पीछे का मकसद?
दरअसल इस मार्च के पीछे का उद्देश्य अमृतपाल सिंह को असम जेल से पंजाब की जेल में ट्रांसफर करवाना था. इस मामले में अमृतपाल सिंह की मां के साथ उसके चाचा सुखचैन सिंह और तीन अन्य लोगों को भी नामजद किया गया है. जानकारी के मुताबिक बलविंदर कौर को न्यायिक हिरासत में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : क्या फिर चौंकाएगा कूचबिहार, Lok Sabha Election में टीएमसी और बीजेपी में देखने को मिलेगी कांटे की टक्कर
पिछले साल हुआ था गिरफ्तार
पिछले साल अप्रैल में 'वारिश पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर असम जेल भेजा गया था. फिलहाल अमृतपाल सिंह अपने नौ सहयोगियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में कैद है. पिछले साल के शुरुआती महीनों में वो लगातर खालिस्तान से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्त था. उसके अगुवाई में अजनाला के पुलिस थाने पर भी हमला किया गया था.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.