अमृतपाल सिंह केस पर हिंदी में बोले भगवंत मान, 'शांति भंग करने की सपने में भी मत सोचना, एक्शन होगा'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 21, 2023, 12:41 PM IST

Bhagwant Mann

Bhagwant Mann on Amritpal: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतपाल सिंह मामले पर बयान जारी करते हुए कहा है कि ऐसे ही कार्रवाई की जाएगी.

डीएनए हिंदी: अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई शुरू की थी. इन चार दिनों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मुद्दे पर पहली बार बयान दिया है. गौर करने वाली बात है कि आमतौर पर पंजाबी भाषा में बयान जारी करने वाले भगवंत मान ने इस बार अपनी पूरी बात हिंदी में रखी. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और जो सपने में भी ऐसा कुछ करने का सोचेगा उसके खिलाफ आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, उन्हें अमृतपाल सिंह का नाम नहीं लिया.

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह फरार है. उसके करीबियों की गिरफ्तारी के बीच भगवंत मान ने पहली बार बयान दिया है. उन्होंने कहा है, 'बीते कुछ दिनों से कुछ तत्व विदेशी ताकतों की मदद से और अपने नफरत भरे बयानों से पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे. उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों को सख्त से सख्त सजा भी दी जाएगी.'

यह भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह के चाचा को असम की जेल में किया गया ट्रांसफर, कुछ इलाकों में चालू होगा इंटरनेट

इंटरनेट और SMS सेवाएं आंशिक रूप से चालू
पंजाब के कुछ जिलों को छोड़कर इंटरनेट सेवाएं चालू कर दी गई हैं. कुछ जिलों में 23 मार्च तक के लिए इंटरनेट और SMS सेवाओं पर प्रतिबंध जारी रहेगा. दूसरी तरफ, अमृतपाल सिंह अभी भी फरार चल रहा है और पंजाब पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही अमृतपाल को गिरफ्तार कर लेगी.

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने राहुल गांधी को बताया 'मीर जाफर', 'बयान पर माफी तो मांगनी ही होगी'

सोमवार को अमृतपाल सिंह के चाचा हरिजीत सिंह और अमृतपाल के ड्राइवर ने सरेंडर कर दिया था. अमृतपाल सिंह के चाचा को असम की डिब्रूगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. इसी जेल में अमृतपाल सिंह के चार और करीबी बंद हैं. आशंका जताई जा रही है कि अमृतपाल सिंह विदेश भागने की फिराक में है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.