डीएनए हिंदीः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अब से थोड़ी देर में एक और वादा पूरा करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सीएम मान ने ट्वीट किया कि आज दोपहर 2 बजे लाइव रहकर एक बड़ा फैसला आप सभी से साझा करूंगा. ऐतिहासिक फैसला पंजाब और पंजाबियों के हित में होगा. चुनाव के दौरान आप सभी से किया एक और वादा हम पूरा करने जा रहे हैं.
इससे पहले मार्च में भगवंत मान ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. इस हेल्पलाइन नंबर पर लोग भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं. CM भगवंत मान ने भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए एंटी करप्शन एक्शन लाइन नंबर 95012-00200 जारी किया. जिसके जरिए लोग रिश्वत मांगने या लेने की ऑडियो या वीडियो भेज सकते हैं. सीएम मान ने कहा कि सभी लोग इस नंबर को अपने पास नोट कर लें. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि इस नंबर पर सिर्फ भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत ही करें.
चुनाव में किए थे कई वादे
विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने 300 यूनिट प्रति महीने फ्री करने का ऐलान किया था. भगवंत मान (Bhagwant Mann) की पार्टी ने सरकार बनने पर एक अप्रैल से पंजाब की हर महिला को हर महीने एक हजार रुपये देने का वादा भी किया था. पंजाब के सीएम भगवंत मान सोमवार को इसी के मद्देनज़र कोई बड़े ऐलान करने जा रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.