पंजाब कांग्रेस के नेता को घर में घुसकर मारी गोली, खालिस्तानी ने ली हत्या की जिम्मेदारी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 19, 2023, 08:34 AM IST

Representative Image

Punjab Murder News: पंजाब कांग्रेस के एक नेता को घर में घुसकर गोली मारकर उनकी जान लेने का मामला सामने आया है. घटना पंजाब के मोगा जिले की है.

डीएनए हिंदी: पंजाब के मोगा जिले में कांग्रेस के एक नेता को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. बलजिंदर सिंह बल्ली (45) के घर आए एक अनजान शख्स ने घर के दरवाजे पर ही उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कांग्रेस के नेताओं ने खराब कानून व्यवस्था के लिए पंजाब की भगवंत मान सरकार की आलोचना की है. वहीं, एक खालिस्तानी आतंकी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

मामला मोगा जिले के बल्ली के डाला गांव का है. घटना की कथित सीसीटीवी फुटेज में हमलावर के फरार होने से पहले उसे बलजिंदर सिंह बल्ली पर गोली चलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गेट खोलते ही एक शख्स बलजिंदर को सामने से गोली मार देता है. वह संभलने की कोशिश करते हैं, कुछ लोग उन्हें संभालते हैं लेकिन कुछ ही देर में वह बेहोश हो जाती है. 

यह भी पढ़ें- आज से नए संसद भवन में कार्यवाही होगी शुरू, संविधान की किताब लेकर सदन पहुंचेंगे PM मोदी

कांग्रेस नेता थे बलजिंदर सिंह
पुलिस ने बताया कि बल्ली को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे. एलनचेझियन और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है. बल्ली, मोगा जिले के अजीतवाल ब्लॉक के पार्टी प्रमुख थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने घटना की कड़ी निंदा की है.

यह भी पढ़ें- महिला आरक्षण बिल कैबिनेट से हो गया पास? मंत्री के ट्वीट के बाद चर्चाएं तेज

खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि बलजिंदर सिंह ने उसका करियर तबाह कर दिया और उसे गैंगस्टर बनने पर मजबूर कर दिया. कनाडा में बैठे अर्श डाला ने कहा है कि उसकी मां को पुलिस हिरासत में लिए जाने के पीछे भी बलजिंदर सिंह का ही हाथ है. अर्श के मुताबिक, इसी सब का बदला लेने के लिए उसने बलजिंदर की हत्या करवाई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.