Punjab Drug Smuggling Racket: पंजाब पुलिस ने हाल ही में एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट पर बड़ी कार्रवाई की है. इस अभियान में दो संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं इन दोनों आरोपियों के पास से 105 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है. पंजाब पुलिस ने बताया कि यह राज्य में अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन जब्ती में से एक है. पुलिस ने छानबीन के दौरान 6 हथियार भी जब्त किए हैं.
इतनी मात्रा में मिले ड्रग्स, कैफीन एनहाइड्रस
पंजाब के पुलिस महानिदेशक DGP गौरव यादव ने जानकारी दी कि इस मामले में पाकिस्तान के साथ जुड़े जलमार्ग का उपयोग किया गया था. गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में अमृतसर के नवजोत सिंह और कपूरथला के लवप्रीत कुमार शामिल हैं. उनके पास से बड़ी मात्रा में अन्य ड्रग्स, कैफीन एनहाइड्रस और डेक्सट्रोमेथॉरफन (डीएमआर) भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें- MP News: क्या डिप्रेशन फिर बना जान का शिकार? रिटायर्ड DGP के बेटे ने की आत्महत्या, पहले काटी कलाई-फिर गला, मौत
पुलिस ने आगे की जांच की शुरू
डीजीपी यादव के अनुसार, एक खुफिया सूचना मिलने पर अमृतसर के बाबा बकाला क्षेत्र में यह ऑपरेशन किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को एक कार में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही वह जिस किराए के कान में रहते थे. वहां से भी बड़ी मात्रा में हेरोइन और अन्य ड्रग्स जब्त किए गए हैं. इस गिरफ्तारी के बाद ड्रग कार्टेल के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है, और पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.