पंजाब के खन्ना शहर में मिला बम, यहीं से गुजरी थी भारत जोड़ो यात्रा, खतरे में राहुल गांधी की सुरक्षा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 18, 2023, 05:40 PM IST

सुरक्षा एजेंसियों के लिए राहुल गांधी की सुरक्षा कड़ी चुनौती बनती जा रही है. अभी यह यात्रा कश्मीर के श्रीनगर तक जाने वाली है.

डीएनए हिंदी: भारतीय जांच एजेंसियों खुफिया एजेंसियों द्वारा दिए गए अलर्ट के चलते पंजाब पुलिस द्वारा की जा रही जांच के दौरान पंजाब पुलिस की टीम को लुधियाना के खन्ना स्थित एक बम्ब मिला है. यह बरामदगी खन्ना के मिलिट्री मैदान से हुई है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. खन्ना में जिस जगह से 7 दिन पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुजरी थी, वहीं पर यह बम्ब मिला है.

इस बम की जांच के लिए पुलिस की बम डिस्पोजल टीम को बुलाया गया है. इसके अलावा सेना को भी सूचना दे दी गई है. जांच के लिए सेना भी पहुंच सकती है. आपके लिए जानना आवश्यक है कि जिस मिलिट्री मैदान में बम मिला, वहां से राहुल गांधी करीब 300 मीटर की दूरी पर रोड से गुजरे थे. ऐसे में इसको लेकर अब कई तरह के शक पैदा हो रहे हैं. इसकी जांच के लिए पंजाब पुलिस के सीनियर अफसर स्पॉट पर पहुंच गए हैं.

Jaipur News: महिला टीचर बनी हैवान, होमवर्क नहीं करने पर 8 साल के मासूम की फोड़ दी आंख

बम की जांच के लिए पुलिस की बम डिस्पोजल टीम को बुलाया गया है. इसके अलावा सेना को भी सूचना दे दी गई है. जांच के लिए सेना भी पहुंच सकती है. हालांकि राहुल गांधी सुरक्षा में पंजाब में भी चूक हो चुकी है लेकिन उनके साथ चल रही टीम इस बात का ध्यान रख रही है कि राहुल को सुरक्षित रख जाए. इसके चलते ही पंजाब कांग्रेस प्रधान को भी सुरक्षा घेरे के अंदर आने पर सुरक्षा कर्मी द्वारा धक्के लग चुके है जिसपर काफी विवाद हुआ था. लेकिन यह अति आवश्यक है कि राहुल गांधी को सुरक्षित रख जाए क्योंकि सुरक्षा और ख़ुफ़िया जांच एजेंसियों ने इस को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है.

विधानसभा में उछाली नोटों की गड्डियां, आप विधायक ने क्यों किया ऐसा काम, वीडियो में जानें

जानकारी के मुताबिक आतंकी किसी भी नापाक घटना को अंजाम दे सकते है क्योंकि अभी तक जितने भी राज्यों और शहरों का दौरा राहुल ने किया है उनमें सबसे ज़्यादा संवेदशील पंजाब ही है और आगे उनकी भारत जोड़ो यात्रा जम्मू एवं कश्मीर की तरफ बढ़ रही है. वो भी काफी संवेदनशील इलाके है जहां कुछ भी हो सकता है और एजेंसियां इस बात को लेकर काफी चिंतित भी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra punjab Ludhiana