मोरिंडा में बेअदबी के मामले में गिरफ्तार हुआ था शख्स, संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल में हो गई मौत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 02, 2023, 07:13 AM IST

Morinda Case

Sacrilege Case Punjab: पंजाब के रूपनगर जिले के मोरिंडा में बेअदबी के आरोपों में गिरफ्तार किए गए आरोपी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.

डीएनए हिंदी: कुछ दिनों पहले पंजाब के मोरिंडा शहर में बेअदबी का एक मामला सामने आया था. आरोपी ने एक गुरुद्वारे में घुसकर ग्रंथियों से मारपीट की थी और गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया था. आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया था और उसकी पिटाई भी की थी. अब इस शख्स की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक, तबीयत खराब होने पर आरोपी जसबीर सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसी अस्पताल में इलाज के दौरान जसबीर की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि आरोपी जसबीर को मानसा जिले की एक जेल में रखा गया था, जहां उसने बेचैनी होने की शिकायत की थी. उल्लेखनीय है कि जसवीर सिंह नामक आरोपी को प्रदेश के रूपनगर जिले के मोरिंडा में स्थित एक गुरुद्वारे में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने और दो ग्रंथियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसकी पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

यह भी पढ़ें- आजम खान ने सरेआम दी धमकी, 'जब यूपी में सरकार बदलेगी तो बीजेपी से ज्यादा ज्यादती कराएगी' 

अस्पताल में ही हो गई मौत
मानसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह ने बताया कि आरोपी की सिविल अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि उसने बेचैनी महसूस होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे दोपहर में अस्पताल लाया गया था. उन्होंने बताया कि रात करीब 9 बजे आरोपी की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मौत का कारण पोस्टमॉर्टम के बाद स्पष्ट होगा.

यह भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में हाईटेक चोरी करता दिखा शख्स, चलते ट्रक से बाहर फेंकी बकरियां, देखें वायरल वीडियो 

कोतवाली साहिब गुरुद्वारे में बेअदबी की इस घटना के बाद 24 अप्रैल को शहर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. मानसा सिविल अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि जसवीर सिंह को अपराह्न करीब 4 बजे जेल से अस्पताल लाया गया क्योंकि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. चिकित्सक ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे उसकी हालत बिगड़ गई और उसका ब्लड प्रेशर एवं शरीर में ऑक्सीजन का स्तर काफी गिर गया. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन आरोपी की रात करीब नौ बजकर 10 मिनट पर मौत हो गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

sacrilege Punjab sacrilege sacrilege Punjab Punjab News