पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, 20 पिस्तौल बरामद

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 03, 2022, 01:49 PM IST

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर गिरफ्तार

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि AGTF ने SAS नगर की पुलिस  के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में बंटी को 20 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया.

डीएनए हिंदी: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पंजाब पुलिस अपराधियों के खिलाफ बेहद सख्त अभियान चलाए हुए हैं. अब पंजाब पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इस सदस्य को शुक्रवार को ढकोली की पुरानी अम्बाला रोड से दबोचा गया है. लॉरेंस के गैंग के इस सदस्य की पहचान बंटी निवासी जैन चौक, तेलीवाड़ा, जिला भिवानी के तौर पर हुई है. यह हथियारों का अंतरराज्यीय तस्कर है.

पढ़ें- सच्चाई जानकर ममता ने तोड़ा रिश्ता, शरीक ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट

बंटी की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि AGTF ने SAS नगर की पुलिस  के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में बंटी को 20 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि बरामद की गई पिस्तौलों में से तीन .30 कैलीबर, दो 9MM और 15 इंडियन मेड पिस्तौल हैं. इसके अलावा बंटी के पास से 40 जिंदा कारतूस और 11 मैगजीन भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इस मुलजिम के पास से एक इनोवा कार भी बरामद की है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर HR 38 Q 2297 है.

पढ़ें- Punjab में बीजेपी में शामिल हुए चार नेताओं को मिली X कैटगरी की सुरक्षा

DGP गौरव यादव ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए मुलजिम से प्राथमिक पूछताछ के दौरान पता लगा है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मैंबर है और उसे विदेश में बैठे गैंगस्टर सतिन्दरजीत सिंह बराड़ उर्फ गोलडी बराड़ के निर्देशों पर बिश्नोई गैंग के सदस्यों तक हथियारों की खेप पहुंचाने का काम सौंपा गया था. उन्होंने बताया कि उसकी अन्य अपराधिक मामलों में लिप्तता का पता लगाने के लिए आगे जांच प्रक्रिया अधीन है.

पढ़ें- Punjab में गन कल्चर पर एक्शन में AAP सरकार, बंदूक दिखाने पर होगी कार्रवाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.