Punjab: शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या, धरना प्रदर्शन के दौरान हुआ हमला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 04, 2022, 04:25 PM IST

मंदिर के बाहर मूर्तियों को लेकर प्रदर्शन के दौरान शिवसेना नेता पर गोलीबारी की गई थी जिसमें उनकी गोली मारकर हत्या कर दी है.

डीएनए हिंदी: पंजाब में शिवसेना (Shivsena in Punjab) के एक नेता सुधीर सूरी (Sudhir Suri Shot Dead) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उन पर आज सुबह हमला बोला गया था, वे उस वक्त अमृतसर के गोपाल मंदिर में कूड़े में मूर्तियां मिलने से जुड़े मामले में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन इस दौरान ही उन्हें भीड़ में ही किसी ने गोली मार दी. सुधीर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इस दौरान ही उनकी मौत हो गई है. वहीं पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है. 

जानकारी के मुताबिक सुधीर सूरी को जिस जगह पर गोली मारी गई वह रिहायशी इलाका है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि शिवसेना नेता पर उस समय हमला किया गया जब वह एक पुलिस अधिकारी से बात कर रहे थे. आपको बता दें कि सूरी कथित तौर पर एक हिटलिस्ट पर था और उसे पहले से ही सुरक्षा का एक बड़ा पोज दिया गया था.

क्या गुजरात में इस बार BJP के लिए 'तारणहार' बनेगी केजरीवाल की AAP?

रिपोर्ट के अनुसार भीड़ ने संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया और बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. आपको बता दें कि सुधीर सूरी इस साल जुलाई में एक खास समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद चर्चा में थे. वहीं वे लगातार शिवसेना की तरफ से पंजाब में काफी सक्रिय थे.

पढ़ें- 'पंजाब की पराली से गैस चैंबर बनी दिल्ली', LG ने भगवंत मान को लिखा पत्र

आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी एक शिवसेना नेता के घर के पास फायरिंग की घटना सामने आई थी.  यहां टिब्बा रोड स्थित ग्रेवाल कॉलोनी में पंजाब शिवसेना नेता अश्विनी चोपड़ा के घर के पास दो साइकिल सवार लोगों ने कथित तौर पर फायरिंग की थी. इस घटना का वीडियो एक घर के बाहर लगे क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे (सीसीटीवी) में कैद हो गया था. पुलिस भी इस मामले में हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है लेकिन अभी यह जांच किसी भी नहीं नतीजे पर नहीं पहुंची है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

shivsena Punjab government