डीएनए हिंदी: बाबा फरीद स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (BFUHS) के कुलपति राज बहादुर (Raj Bahadur) मीडिया के सामने फूट-फूटकर रो पड़े हैं. उन्हें एक अस्पताल में गंदे गद्दे पर लेटने के लिए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा (Chetan Singh) ने मजबूर किया था. स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) को अब चौतरफा फटकार लग रही है. लोग उनके अभद्र व्यवहार के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं.
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग जैसे ही शनिवार को मोहाली में डॉक्टर राज बहादुर से मुलाकात की वे फूट-फूटकर रो पड़े. शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद राज बहादुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताया है और उनसे उन्हें सेवामुक्त करने का अनुरोध किया है, क्योंकि काम करने का माहौल अनुकूल नहीं है.
Punjab के स्वास्थ्य मंत्री ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को अस्पताल के फटे गद्दे पर लिटाया, नाराज होकर दे दिया इस्तीफा
अपनी हरकत पर बुरे फंसे पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री
विपक्षी दलों और भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) समेत अलग-अलग मेडिकल फेडरेशन ने स्वास्थ्य मंत्री के इस व्यवहार पर बिना शर्त माफी मांगने की अपील की है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के बर्ताव की कड़ी निंदा की है और कहा है कि उन्हें पद से तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.
अमरिंदर सिंह वडिंग से मिलकर रो पड़े कुलपति
कुलपति मोहाली में उस समय रो पड़े जब कांग्रेस की प्रदेश यूनिट के चीफ अमरिंदर सिंह वडिंग उनसे मिलने पहुंचे. यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपना इस्तीफा वापस लेंगे, बहादुर ने कहा, 'जो कुछ भी हुआ, मैंने उसके बारे में मुख्यमंत्री को बताया है. मुख्यमंत्री ने खेद जताया है. जब आप इतनी कड़ी मेहनत करते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं तो इस तरह के बर्ताव का सामना करने पर आपको दुख होता है.' सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने घटना पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए जौरामाजरा से बात की है. भगवंत मान ने बहादुर से अगले सप्ताह उनसे मिलने के लिए भी कहा है.
Central Government के खिलाफ धरना देंगे पीएम मोदी के छोटे भाई, बोले- 8 साल से नहीं हुई भाई से मुलाकात
गद्दे पर लेटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने किया था मजबूर
यह घटना शुक्रवार को तब हुई, जब जौरामाजरा फरीदकोट स्थित गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे, जो बीएफयूएचएस के अंतर्गत आता है. सोशल मीडिया पर प्रसारित घटना के एक वीडियो में जौरामाजरा अस्पताल के त्वचा विभाग में रखे एक गद्दे की खराब स्थिति की ओर इशारा करते हुए बहादुर के कंधे पर हाथ रखकर कथित तौर पर उन्हें उसी गद्दे पर लेटने के लिए मजबूर करते दिखाई देते हैं.
कर्नाटक में भी पंजाब जैसा होगा कांग्रेस का हाल? डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया में से किसे बनाए CM कैंडिडेट
वीडियो में कुलपति स्वास्थ्य मंत्री से यह कहते सुनाई देते हैं कि वह इन सुविधाओं के लिए जिम्मेदार नहीं हैं. इस पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा, सब कुछ आपके हाथ में है. कुलपति ने शनिवार को कहा था कि मंत्री के इस तरह के व्यवहार से वह अपमानित महसूस कर रहे हैं.
कौन हैं राज बहादुर?
राज बहादुर ने चार दशक से अधिक समय के अपने करियर में विभिन्न प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थानों में काम किया है. स्पाइनल सर्जरी और जॉइंट रिप्लेसमेंट के विशेषज्ञ बहादुर चंडीगढ़ में राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व निदेशक-प्रधानाचार्य रह चुके हैं. वह पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में हड्डी रोग विभाग के प्रमुख के तौर पर भी काम कर चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.