ओडिशा (Odisha) के जगन्नाथ पुरी (Jagannath Puri) में चंदन यात्रा के दौरान एक बड़ा धमाका (Explosion) हो गया है. इस धमाके में एक की मौत हो गई है. ये घटना बुधवार रात को हुई है. प्राप्त सूचना के अनुसार चंदन यात्रा निकाली जा रही थी, इसी बीच आतिशबाजी के दौरान पटाखों के ढेर में एक बड़ा धमाका हो गया. इसके जद में आकर लगभग 15 लोग घायल भी हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से 4 लोगों स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- Brij Bhushan Sharan Singh के बेटे के काफिले की गाड़ी ने 4 युवक रौंदे, 2 की मौत और 2 घायल
कैसे हुई ये घटना?
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुरी पुलिस की एक टीम पहुंची, और इसकी जांच में लग गई. पुलिस के मुताबिक घटना के समय सौ से भी ज्यादा लोग चंदन यात्रा में शरिक थे. ये सभी लोग नरेन्द्र पुष्करिणी सरोवर के घाट पर मौजूद थे. यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ की तरफ से आतिशबाजी की जा रही थी. इसी दौरान आग की एक चिंगारी पटाखों के स्टॉक के ऊपर जा गिरी. उसके बाद वहां तेज धमाके होने लगे. इससे बचने में लोगों ने सरोवर में कूदना शुरू कर दिया. वहीं बड़ी संख्या में लोग इसके जद में आ गए.
सीएम नवीन पटनायक ने जताया दुख
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने इस घटना को लेकर कहा है कि 'पुरी के इस हादसे को लेकर मन व्यथित है. मुख्य प्रशासनिक सचिव और जिला प्रशासन को घायलों का उचित उपचार हेतु निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. घायलों के उपचार के लिए सीएम राहत कोष से पैसे खर्च किए जाएंगे.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.