मुंबई के बांद्रा से विधायक बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. इस हत्याकांड के बाद सलमान खान को भी कई बार मारने की धमकी मिली है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी थी. इस चुनौती के बाद से वो लगातार मुश्किलों में घिरने नजर आ रहे हैं.
लॉरेंस गैंग को चुनौती देना बना मुसीबत
जब से उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी है तब से ही उनको लगातार धमकियां मिल रही है. इसी बीच एक बार फिस से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है. पप्पू यादव के पीए मोहम्मद सादिक आलम के अनुसार, उसके व्हाट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज किए गए हैं.
मारने की मिली है सुपारी
धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा है कि 'वह लॉरेंस गैंग को मिटाने की धमकी दे रहा था न, उसको बोलना उसकी सुपारी मिली है.' जिस नंबर से ये मैसेज आया है उसने व्हाट्सएप पर लॉरेंस विश्वोई की डीपी लगा रखी है. धमकी वाला मैसेज बुधवार रात 2 बजे और फिर गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब आया इस मामले पर दिल्ली के कनॉट प्लेस के थान में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Noida Crime News: मायके से ससुराल पहुंची बीवी, नाराज पति ने पीट-पीटकर उधेड़ी खाल, जानें क्या है पूरा मामला
इसके पहले भी मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले भी पप्पू यादव को कई दूसरे नंबरों से भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसकी लिखित शिकायत पूर्णिया थाने में दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस ने महेश नाम के एक व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार भी किया था, लेकि हैरानी की बात तो ये है कि इसका लॉरेंस गैंग से कोई लेना देना नहीं था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से