Jaunpur News: सोमवार की रात वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई छात्रावास में छात्राओं ने एक गंभीर मामले को लेकर हंगामा किया. बाथरूम में हिडेन कैमरा मिलने के आरोपों के बाद छात्राओं में डर और गुस्से की लहर दौड़ गई है. शॉवर में लगे कैमरे को देखकर छात्राएं उग्र हो गईं और परिसर में अफरा-तफरी मचा दी. इस दौरान कुछ छात्राएं रोने लगीं, तो कुछ गुस्से में थीं.
छात्राओं ने लगाया आरोप
घटना की जानकारी मिलने के बाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह को रात में ही मौके पर पहुंचना पड़ा. कुलपति ने छात्राओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनका गुस्सा और डर कम नहीं हुआ. छात्राओं का आरोप था कि उनके फोन के कैमरा डिटेक्टर ऐप में कैमरा एक्टिव दिखाई दिया था, जिससे उनकी निजता का उल्लंघन हुआ है.
ये भी पढ़ें- UP News: 'मेरी जरूरत को तुम पूरा कर सकती हो', महिला बैडमिंटन कोच के घर जाकर बॉक्सिंग कोच ने की अजीब फरमाइश, फिर हुआ बड़ा बवाल
पुलिस कर रही जांच
इस बीच, कुछ छात्राओं को अज्ञात नंबरों से धमकी भरे मैसेज भी मिले, जिससे उनका डर और बढ़ गया. घटना के बाद छात्राओं ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझा की और छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतरकर वाहनों को रोका दिया. पुलिस के आने के बावजूद कैमरे का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. कुलपति ने कहा कि अभी तक कोई हिडेन कैमरा बरामद नहीं हुआ है, लेकिन जांच जारी है. छात्राओं ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि उनके कमरों की भी जांच की जाए, ताकि आगे ऐसी स्थिति से बचा जा सके.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.