डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी हमेशा ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताती रही है. 2014 के बाद 2019 में भी पार्टी का नेतृत्व राहुल के हाथों में ही था. अब राहुल भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल रहे हैं और देश में नफरत को खत्म करने की बात कर अपनी छवि को बदलने की बात कर रहे हैं. इस बीच अब कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने ऐलान किया है कि 2024 में राहुल ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.
दरअसल, हाल में एक इंटरव्यू के दौरान कमलनाथ ने कहा है कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पद का चेहरा भी होंगे. उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व की सराहना की है. कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी सत्ता की नहीं, बल्कि जनता की राजनीति करते हैं और ऐसे नेता को देश के लोग खुद-ब-खुद सिंहासन पर बैठा देते हैं.
IAS अतहर आमिर खान की पत्नी महरीन काजी ने शेयर की इंस्टा स्टोरी, देखने के लिए टूट पड़े फैंस
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ करते हुए कमलनाथ ने कहा, "दुनिया के इतिहास में 3500 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा किसी व्यक्ति ने नहीं की है. भारत के लिए इतनी शहादत किसी परिवार ने नहीं दी है, जितनी गांधी परिवार ने दी है."
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "जब ‘भारत जोड़ो यात्रा’ तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक जैसे दक्षिण भारत के राज्यों से गुजर रही थी, तो भाजपा ने दुष्प्रचार किया कि महाराष्ट्र में यात्रा विफल हो जाएगी. जब महाराष्ट्र में यात्रा को और ज्यादा समर्थन मिला, तो कहा कि हिंदी पट्टी में दक्षिण भारत जैसा समर्थन नहीं मिल पाएगा लेकिन मध्य प्रदेश पहुंचकर यात्रा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए."
Congress की उम्मीदों को गुलाम नबी आजाद ने दे दिया झटका, वापसी की उम्मीदों पर कह दी बड़ी बात
गौरतलब है कि काफी वक्त बाद कांग्रेस के किसी दिग्गज नेता ने सीधे तौर पर राहुल को पीएम प्रधानमंत्री पद का चेहरा होंगे. खास बात यह है कि भले ही कांग्रेस राहुल को पीएम उम्मीदवार बता रही हो लेकिन राहुल किसी भी तरह के राजनीतिक सवाल का जवाब तक नहीं दे रहे हैं जिससे पार्टी की मुसीबतें बढ़ रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.