डीएनए हिंदी: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से वापस दिल्ली लौट रहे यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विमान की भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से पायलट ने भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) चार्टर्ड प्लेन से बेंगलुरु से दिल्ली वापस आ रहे थे.
इस विमान में सिर्फ कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ही सवार थे. तकनीकी खराबी की वजह से विमान को भोपाल एयरपोर्ट पर उतारा गया है. अब राहुल और सोनिया गांधी इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जानकारी के मुताबिक दोनों नेता रात 9.30 पर दिल्ली जाने वाली नियमित फ्लाइट से उड़ान भरेंगे.
I
INDIA और मोदी के बीच टक्कर- राहुल
बता दें कि राहुल और सोनिया गांधी दो दिन से बेंगलुरु में विपक्षी दलों की महाबैठक अटेंड कर रहे थे. 2024 में बीजेपी के खिलाफ एकसाथ आने के लिए इस बैठक में 26 विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया था. बैठक के बाद राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नए विपक्षी दलों ने गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (INDIA) रखा गया है. उन्होंने कहा कि अब लड़ाई ‘INDIA और नरेंद्र मोदी’ के बीच है और यह बताने की जरूरत नहीं है कि जीत किसकी होगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बनेगा विपक्ष का नया सचिवालय, मुंबई में होगी अगली बैठक
उन्होंने कहा, ‘यह लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच है. नरेंद्र मोदी जी और इंडिया के बीच लड़ाई है, उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच है. जब कोई हिंदुस्तान के सामने खड़ा होता है, तो जीत किसकी होती है यह बताने की जरूरत नहीं है.’ कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में होगी. हमने तय किया है कि एक कार्य योजना तैयार करेंगे, जहां हम अपनी विचारधारा और देश के लिए जो करने जा रहे हैं. उसके बारे में बताया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.