अंकिता भंडारी के मर्डर की सिर्फ एक वजह....' राहुल गांधी ने BJP-RSS को फिर घेरा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 27, 2022, 10:17 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

अंकिता मर्डर केस को लेकर राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर हमलावर हैं. पुलकित आर्य इस केस के मुख्य आरोपी हैं.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट की हत्या उत्तराखंड में महज इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने प्रोस्टीट्युशन में शामिल होने से इनकार कर दिया था. 

अंकिता भंडारी की हत्या का आरोप बीजेपी के निष्कासित नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य पर हैं. राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'एक देश जो अपनी महिलाओं को द्वितीय श्रेणी का नागिरक मानता है, वह एक राष्ट्र के तौर पर असफल है. बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा महिलाओं को वस्तु और दोयम दर्जे की नागरिक के रूप में देखती है. उत्तराखंड में जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है.'

Ankita Bhandari Case: हत्यारों को फांसी, सरकारी नौकरी से लेकर मुआवजे तक...जानें क्या हैं परिवार की मांग

राहुल गांधी ने बताई क्यों हुई थी हत्या?

राहुल गांधी ने कहा, अंकिता भंडारी की हत्या का एकमात्र कारण यह है कि उन्होंने वैश्या बनने से इनकार कर दिया. राहुल गांधी ने ये बयान केरल के मलप्पुरम में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कही.

SIT जांच हुई तेज, रिसॉर्ट स्टाफ के बयान हो रहे रिकॉर्ड

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में एसआईटी की जांच तेज हो गई है. एसआईटी की टीम अब रिसार्ट के स्टाफ के बयान दर्ज कर रही है. अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. जिसमें उसकी मौत का कारण दम घुटना और पानी में डूबने से हुई बताई गई है. वहीं अंकिता के परिजन पोस्टमार्टम के बाद से ही उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे. सोमवार देर शाम उन्हें भी यह रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गई.

Ankita Murder Case: परिवार ने अंतिम संस्कार से किया इनकार, जानिए कहां तक पहुंचा केस

पुलिस रिमांड में सच उगलेंगे आरोपी

SIT ने रिसार्ट पहुंचकर वहां के स्टाफ के बयान दर्ज किए. घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए. अब आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्या सहित गिरफ्तार तीनों आरोपियों को एसआइटी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ankita bhandari uttarakhand Rahul Gandhi Ankita Bhandari murder case