महाराष्ट्र चुनाव से पहले राहुल गांधी का बड़ा दांव, इस राज्य में होगा जाति सर्वेक्षण, क्या सफल होगा OBC कार्ड!

Written By रईश खान | Updated: Oct 30, 2024, 04:59 PM IST

Rahul Gandhi

Maharashtra Assembly Elections 2024: तेलंगाना में कांग्रेस सरकार जाति आधारित सर्वेक्षण कराने का फैसला किया है. राज्य में 4-5 नवंबर से जाति सर्वेक्षण शुरू हो जाएगा.

महाराष्ट्र में सत्ता पाने की जुगत पर सभी पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. जातिगत समीकरण बैठाने के लिए सियासी दलों ने सीट बंटवारे में मराठा, दलित, ओबीसी और आदिवासी के साथ जातीय कॉम्बिनेशन बनाने की कोशिश की है. वहीं कुछ घोषणाएं करके वोटरों को लुभाने का प्रयास किया गया है. इस बीच कांग्रेस ने भी महाराष्ट्र चुनाव से पहले तेलंगाना में ओबीसी कार्ड खेल दिया है. 

तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण कराने का फैसला किया है. कांग्रेस नेता पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि जाति सर्वेक्षण की तैयारी पूरी कर ली गई है. उम्मीद है कि राज्य में 4-5 नवंबर से जाति सर्वेक्षण शुरू हो जाएगा और 30 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. यह कवायद जाति सर्वेक्षण कराने की कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिबद्धता के साथ की जा रही है.

जाति सर्वेक्षण का महाराष्ट्र में होगा असर?
कांग्रेस ने चुनाव से पहले तेलंगाना में जाति सर्वेक्षण कराने का वादा किया था. जिसे रेवंत रेड्डी सरकार पूरा करना चाहती है. तेंलगाना और महाराष्ट्र पड़ोसी राज्य हैं. ऐसे में इस जाति सर्वेक्षण का असर महाराष्ट्र में दिख सकता है.

महाराष्ट्र में करीब 1 करोड़ की आबादी तेलुगू बोलती है. ऐसे में कांग्रेस के इस फैसले को राहुल गांधी का बड़ा दांव माना जा रहा है.  इस बीच केंद्र सरकार भी राष्ट्रीय जनगणना कराने की योजना पर काम कर रही है. 


यह भी पढ़ें- रिटायर्ड दारोगा चला रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दो महिलाओं के साथ पकड़ा


तेलंगाना में जाति सर्वेक्षण में 80,000 सरकारी कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा. उन्हें इसके लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. पिछले दिनों तेलंगाना के कैबिनेट में इसकी मंजूरी दी गई. मराठा और OBC ध्रुवीकरण के साथ-साथ मराठवाड़ा की 15% मुस्लिम वोटर पर भी इसका असर दिख सकता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.