डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का कहना है कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा अभी भी जारी है. कभी ट्रक ड्राइवर, कभी धान के किसान, कभी सब्जी विक्रेता तो कभी मैकेनिक से मिलने वाले राहुल गांधी इस बार चंपारण मटन का स्वाद लेने पहुंचे. यह स्वाद भी उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू यादव के घर लिया. राहुल गांधी ने यह भी बताया कि यह सब बनाने में तो लालू यादव चैंपियन आदमी हैं. यही मटन बनाते-बनाते ही लालू यादव ने राहुल गांधी को राजनीति के भी कई अहम टिप्स दे दिए और 'राजनीतिक मसाला' बनाने के गुर भी सिखा दिए.
कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी और लालू यादव की इस मुलाकात का वीडियो जारी किया है. यह मुलाकात दिल्ली में 4 अगस्त को हुई थी. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ मिलकर चंपारण मटन पर बात कर रहे हैं. वहीं पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इस वीडियो में खाने के साथ-साथ राजनीति पर भी अहम बातचीत हुई.
यह भी पढ़ें- INDIA, कांग्रेस और पवार, कहां से जुड़े हैं जालना हिंसा के तार, पढ़ें 8 जरूरी बातें
लालू यादव ने बताया सीक्रेट मसाला
इसी वीडियो में राहुल गांधी लालू से पूछकर मसाला डालते हैं और अपने हाथों से उसे मटन और प्याज में मिक्स भी करते हैं. राहुल गांधी कहते हैं, 'लालू जी चैंपियन हैं इस चीज के तो मैंने सोचा कि मैं भी सीख लेता हूं थोड़ा.' राहुल ने लालू से पूछा भी कि इसमें आप सबकुछ मिक्स करके डालते हैं तो इसमें और राजनीति में क्या फर्क है? इस पर लालू यादव ने कहा, बिना मिक्सिंग के तो राजनीति हो ही नहीं सकती है.'
लोकप्रिय नेता, लालू जी से उनकी सीक्रेट रेसिपी और ‘राजनीतिक मसाले’ पर दिलचस्प बातचीत हुई।
ग़रीबों, वंचितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए INDIA की सोच एक है - समानता, प्रगति और सशक्तिकरण।
लालू जी से मेरी ख़ास मुलाक़ात का पूरा वीडियो यूट्यूब पर देखें: https://t.co/5RbVDqVfY0 pic.twitter.com/59jekdEBgQ
.
राहुल गांधी ने नफरत का मुद्दा उठाते हुए पूछा, 'लालू जी, आखिर क्या वजह है कि बीजेपी हर 15-20 साल में नफरत फैलाने आ जाती है?' जवाब में लालू कहते हैं, 'सत्ता की भूख ऐसी चीज है जो कभी नहीं मिटती.' इस पर राहुल कहते हैं, 'लेकिन जब अर्थव्यवस्था बेहतर चल रही होती है तो नफरत का प्रसार सीमित होता है और जब आर्थिक स्थिति खराब होती है, तो यह (नफरत का प्रसार) बढ़ जाता है. जैसे अब, आर्थिक स्थिति खराब है और नफरत फैलाई जा रही है.'
यह भी पढ़ें- 'एक देश एक चुनाव' वाली कमेटी में शामिल नहीं होंगे अधीर रंजन चौधरी
लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं राहुल गांधी
लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी से कहा, 'आपके माता-पिता और दादा-दादी देश को अच्छे रास्ते पर ले गए, आज की पीढ़ी को यह नहीं भूलना चाहिए.' पिछले कुछ महीनों में राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों का दौरा किया है. वह बेंगी बाजार, जामा मस्जिद क्षेत्र, मुखर्जी नगर, आजादपुर मंडी और करोलबाग गए. वह अपनी यात्राओं के वीडियो जनता के बीच साझा करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें- चांद पर ही सो गया गया रोवर प्रज्ञान, ISRO ने बताया क्या है आगे का प्लान
उन्होंने हरियाणा के सोनीपत में खेतों का भी दौरा किया था, एक खेत में कीचड़ के बीच जाकर धान के पौधे की रोपाई की थी. उनके साथ रोपनी करने वाले खेतिहर मजदूरों को दिल्ली बुलाकर अपने घर में खाना खिलाया था. बाद में हरियाणा के मुरथल से अंबाला तक ट्रक में यात्रा की थी. उन्होंने आजादपुर सब्जी बाजार में काफी महंगा टमाटर न खरीद पाने से मायूस एक खुदरा सब्जी विक्रेता और उसके परिवार को अपने घर बुलाकर उससे बातचीत की थी और उन्हें खाना भी खिलाया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.