फ्लाइंग किस मामले में स्मृति ईरानी को कांग्रेस MLA का जवाब, 'कुंवारे हैं राहुल गांधी, किसी से भी कर सकते हैं शादी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 11, 2023, 07:44 PM IST

Congress MLA Nitu Singh Rahul Gandhi Smriti Irani 

Nitu Singh On Smriti Irani: कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने मणिपुर हिंसा को लेकर भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि फ्लाइंग किस जैसा कोई मामला ही नहीं है.

डीएनए हिंदी: लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाया. जिसको लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर वार-  पलटवार हुआ. इस मुद्दे पर मचे घमासान के बीच नवादा के हिसुआ से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने जवाब दिया कि राहुल गांधी को लड़कियों की कमी नहीं है. अब उन्होंने एक नया बयान दिया है. आइए जानते हैं कि केंद्रीय मंत्री को कांग्रेस विधायक ने क्या जवाब दिया है. 

फ्लाइंग किस के मामले पर नीतू सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में किसी को भी फ्लाइंग किस नहीं दिया है. इसके साथ उन्होंने कहा कि मेरे नेता कुंवारे हैं, अगर वह किसी से शादी करना चाहेंगे तो भारत में लड़कियों की कमी नहीं है. स्मृति ईरानी जिनकी उम्र 50 साल है, उन पर फ्लाइंग किस का कोई मामला ही नहीं है. 

ये भी पढ़ें- वॉकआउट के बीच लोकसभा का मानसून सत्र खत्म, विपक्षी सांसदों का संसद परिसर में विरोध मार्च

राहुल गांधी की शादी पर कांग्रेस विधायक ने कही यह बात

नीतू सिंह ने स्मृति ईरानी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मैं किसी का अपमान नहीं कर रही हूं लेकिन अपने बयान पर कायम हूं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कुंवारे हैं और कोई भी परिवार अपनी लड़की की शादी उनसे कर सकता है. इसमें कोई शक है क्या? नीतू सिंह ने आगे कहा कि राहुल से 30 - 40 वर्ष की लड़कियां शादी करने के लिए तैयार हो जाएंगी. 

यह भी पढ़ें: मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी को मिला अमेरिकी सिंगर का समर्थन, 'भारत अपने नेता के साथ'   

स्मृति ईरानी पर बरसीं कांग्रेस विधायक

नीतू सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सवाल किया कि स्मृति ईरानी हमेशा राहुल गांधी पर क्यों आरोप लगाती हैं. मणिपुर हिंसा का जिक्र कर उन्होंने यह भी कहा कि सदन पर गंभीर मुद्दे पर चर्चा चल रही थी, उस पर जवाब देने के बजाय वह इस तरह की राजनीति कर रही हैं. नीतू सिंह ने कहा कि स्मृति ईरानी संस्कार की बात करती हैं और जब पीएम नरेंद्र मोदी सोनिया गांधी को 'जर्सी गाय' और 'विधवा महिला' कहते हैं तो उस समय महिलाओं का अपमान नहीं होता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

rahul gandhi news smriti irani Smriti Irani attacking Rahul Gandhi news congress Rahul Gandhi's flying kiss