Rahul Gandhi Full Speech: संसद में आकर क्या-क्या बोले राहुल गांधी, पढ़ें पूरी बात

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 09, 2023, 01:36 PM IST

Rahul Gandhi in Loksabha

Rahul Gandhi Full Speech: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा पर दिए अपने भाषण के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला.

डीएनए हिंदी: लोकसभा में राहुल गांधी ने लंबे समय बाद भाषण दिया. सांसदी बहाल होने के बाद पहली बार वह अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के लिए खड़े हुए. राहुल गांधी ने सांसदी बहाल करने के लिए लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को धन्यवाद दिया. उन्होंने मणिपुर हिंसा, भारत जोड़ो यात्रा, अडानी-अंबानी और किसानों के मुद्दे पर अपनी बात रखी. उनके भाषण के दौरान बीजेपी के सांसदों ने खूब हंगामा किया. बीच में राहुल गांधी ने एक पोस्टर भी दिखाया जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोका भी कि आप वरिष्ठ सांसद हैं इस तरह से पोस्टर न लहराएं. राहुल गांधी के भाषण खत्म करते-करते दोनों ओर से जोरदार नारेबाजी होने लगी.

राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि पिछली बार उन्होंने अडानी-अंबानी पर बोल दिया था तो सत्ता पक्ष के लोग नाराज हो गए थे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अडानी पर बोलकर बीजेपी को आहत करने के लिए वह माफी मांगते हैं. राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्यादा चिंता मत करिए इस बार अडानी पर नहीं बोलूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि एक-दो बम ही गिराऊंगा तो आप चाहें तो शांति से सुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें- किस चीज के लिए राहुल गांधी ने 10 साल तक गाली खाई?

भारत जोड़ो यात्रा के जिक्र से शुरुआत
राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत में पिछले साल हुई भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया. राहुल गांधी ने कहा, 'पिछले साल मैं भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक गया. मैं समुद्र के तट से कश्मीर की बर्फीली पहाड़ी तक चला. बहुत सारे लोगों ने मुझसे पूछा यात्रा के बाद कि राहुल तुम क्यों चल रहे हो, तुम्हारा लक्ष्य क्या है. कन्याकुमारी से कश्मीर क्यों जा रहे हो? शुरू में मेरे पास इस बात का जवाब नहीं था. मुझे लगा मैं लोगों के बीच जाना चाहता हूं पर गहराई से मुझे मालूम नहीं था. बाद में मुझे समझ आया जिस चीज से मुझे प्यार था. जिस चीज के लिए मैं मरने को तैयार था, जिस चीज के लिए मैं मोदी जी की जेल में जाने को तैयार हूं. जिस चीज के लिए मैंने 10 साल हर रोज गाली खाई, मैं उसे समझना चाहता था.'

घुटने की चोट
अपने घुटने के दर्द का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'मेरे घुटने में पुरानी इंजरी थी. दो तीन दिन में मेरा दर्द बेहद बढ़ा. रोज मैं डर-डर के चलता था कि क्या मैं कल चल पाउंगा लेकिन जब भी ये दर्द बढ़ता था तभी कोई न कोई शक्ति मेरी मदद करती थी. एक दिन खूब दर्द हुआ, तब एक बच्ची ने मुझे खत दिया, जिसमें लिखा था, 'राहुल मैं तुम्हारे साथ चल रही हूं'. इसने मुझे फिर ताकत दी.'

यह भी पढ़ें- संसद Live: 'आपने मेरी मां की हत्या की' अविश्वास प्रस्ताव पर बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'भाइयों और बहनों, लोग कहते हैं कि ये देश है, कोई कहता है ये अलग-अलग भाषाएं हैं, कोई कहता है ये सोना है चांदी है लेकिन ये देश सिर्फ एक आवाज है. ये देश लोगों की आवाज है. अगर हमें आवाज को सुनना है तो हमें अपना अहंकार मिटाना होगा, अपने सपनों को अलग करना होगा. तब जाकर हमें देश की आवाज सुनाई देगी.'

PM मोदी के मणिपुर न जाने पर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने मणिपुर के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, 'कुछ ही दिन पहले मैं मणिपुर गया. हमारे प्रधानमंत्री नहीं गए आज तक नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है. आज की सच्चाई ये है कि मणिपुर नहीं बचा है, आपने उसे दो हिस्सों में बांट दिया है. मुझे रिलीफ कैंप में एक महिला मिली, मैंने उससे कहा- बहन क्या हुआ तुम्हारे साथ. वह कहती है कि मेरा एक ही बच्चा था. मेरी आंखों के सामने उसको गोली मारी है. मैं पूरी रात उसकी लाश के साथ लेटी रही. मैं उनसे पूछा, आप अपने साथ कुछ तो लाई होगी तो उसने मुझे एक फोटो दी.'

यह भी पढ़ें- मोदी का Quit India 2.0, वंशवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण भारत छोड़ो का नारा 

राहुल ने एक और किस्सा सुनाते हुए कहा, 'जैसे ही मैंने दूसरे कैंप में एक महिला से पूछा तुम्हारे साथ क्या हुआ. ये सुनते ही वह कांपने लगी और बेहोश हो गई. ये मैंने सिर्फ दो उदाहरण दिए हैं. स्पीकर साहब इन्होंने (मोदी सरकार) मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है, देश का कत्ल किया है.' राहुल गांधी ने कड़े शब्दों में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप लोगों ने भारत माता की हत्या की है. आप देश भक्त नहीं, देशद्रोही हो. आप लोगों ने मणिपुर की हत्या की है. आप भारत माता के रखवाले नहीं भारत माता के हत्यारे हो. जब तक आप हिंसा को बंद नहीं करोगे आप मेरी मां की हत्या कर रहे हो. आप सेना को चार्ज दो एक दिन में शांति आ सकती है.' 

पीएम मोदी को आड़े हाथ लेते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आवाज नहीं सुनते हैं. सिर्फ दो लोगों की आवाज सुनते हैं. एक अडाणी और एक अमित शाह. रावण भी सिर्फ दो लोगों की बात सुनता था, एक मेघनाथ और एक कुंभकर्ण. राम ने रावण को नहीं मारा, अहंकार ने उसे मारा. आप भी पूरे देश में आग लगा रहे हो. आपने मणिपुर में केरोसिन फेंका और उसे जला दिया आज हरियाणा भी जला दिया. धन्यवाद.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.