डीएनए हिंदी: हाल ही में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त हुई थी. यात्रा के आखिरी पड़ाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों से भी मुलाकात की थी. अब राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के बारे में पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. राहुल गांधी ने लिखा है कि बिना सुरक्षा की गारंटी के कश्मीरी पंडितों को घाटी में जाने के लिए मजबूर करना निर्दयी कदम है. उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि वह इस दिशा में उचित कदम उठाएं. राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों की टारगेटेड किलिंग का मुद्दा भी उठाया है.
राहुल गांधी ने लिखा है, 'हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पड़ाव में कश्मीरी पंडितों का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी समस्याएं लेकर मुझसे मिला. उन्होंने बताया कि सरकार के अधिकारी उन्हें कश्मीर घाटों में वापस काम पर जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं. इन हालात में सुरक्षा और सलामती की पक्की गारंटी के बिना उन्हें घाटी में काम पर जाने के लिए मजबूर करना एक निर्दयी कदम है.'
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में जोशीमठ जैसा संकट, डोडा में कई घरों में आई दरारें, 19 परिवारों को किया गया शिफ्ट
'कश्मीरी पंडितों से किया है वादा'
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने लिखा है, 'अपनी सुरक्षा और परिवार की चिंताओं को लेकर गुहार लगा रहे कश्मीरी पंडितों को आज जब सरकार से हमदर्दी और अपनेपन की उम्मीद है तब उप-राज्यपाल का उनके लिए 'भिखारी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल गैर जिम्मेदाराना है.'
यह भी पढ़ें- BBC Documentary Row: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से 3 हफ्तों में मांगा जवाब, तत्काल बैन हटाने पर कही ये बात
राहुल गांधी ने आगे लिखा है, 'प्रधानमंत्री जी, शायद आप स्थानीय प्रशासन की इस असंवेदनशील शैली से परिचित न हों. मैंने कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को भरोसा दिया है कि उनकी चिंताओं और मांगों को आप तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा. मुझे उम्मीद है कि यह सूचना मिलते ही आप उचित कदम उठाएंगे. मारा खीर भवानी की कृपा आप पर बनी रहे.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.