लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) असम के सिलचर गए थे. सोमवार को हिंसा प्रभावित मणिपुर जाते वक्त वो कुंभीग्राम एयरपोर्ट पहुंचे थे. वहीं से वो असम राज्य के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा और बाकी के पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले. कांग्रेस नेता बोरा की तरफ से राहुल गांधी को एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में विनाशकारी बाढ़ की समस्या को केंद्र सरकार के सामने उठाने की बात कही गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी असम के कछार जिले में एक राहत शिविर गए हुए थे. वहां जाकर उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से भेंट की. यहां से वो मणिपुर के लिए निकल गए.
ये भी पढ़ें-UK Election 2024: करारी हार के बाद क्या है Rishi Sunak का भविष्य, 5 पॉइंट्स में जानें पूरी बात
Manipur के हिंसा प्रभावित इलाकों का किया दौरा
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मणिपुर के जिरिबाम जिले में एक राहत शिविर का दौरा किया. कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि राहुल जिरिबाम उच्च माध्यमिक स्कूल में बनाए राहत शिविर में पहुंचे और उसमें रह रहे लोगों से बातचीत की. उन्होंने बताया, "जिरिबाम राहत शिविर में राहुल ने आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत की." उन्होंने बताया कि इससे पहले, राहुल ने असम में एक राहत शिविर का दौरा किया और उसके बाद वह सड़क मार्ग से जिरिबाम पहुंचे.
राहुल के इस दौरे को लेकर BJP ने निशाना साधा
राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर बीजेपी की तरफ से राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि संवेदनशील मुद्दों पर राहुल गांधी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद की तरफ से कहा गया है कि 'मणिपुर एक संवेदनशील मसला है. वहां शांति स्थापित करने के प्रयास करने चाहिए.'
(With PTI Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.