वायरल सब्जी बिक्रेता के साथ राहुल गांधी ने किया लंच, तस्वीर शेयर कर कही ऐसी बात

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 14, 2023, 08:59 PM IST

Rahul Gandhi Rameshwar

Rahul Gandhi News: आजादपुर मंडी के वायरल सब्जी विक्रेता ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद राहुल ने सब्जी विक्रेता से मुलाकात की है.

डीएनए हिंदी: पिछले दिनों देश की राजधानी दिल्ली के आजादपुर मंडी से एक सब्जी बिक्रेता का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसमें सब्जी विक्रेता ने अपनी बेबसी बयां की थी. कुछ दिनों बाद ही सब्जी विक्रेता रामेश्वर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की इच्छा जताई थी. जिसके बाद राहुल गांधी ने रामेश्वर से मुलाकात कर सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सब्जी विक्रेता रामेश्वर से न केवल मुलाकात की बल्कि उनके साथ बैठकर खाना भी खाया. राहुल गांधी ने रामेश्वर के साथ एक तस्वीर साझा कर लिखा कि रामेश्वर जी एक जिंदादिल इंसान हैं. उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है. विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए मजबूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में 'भारत भाग्य विधाता' हैं. 

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश से मची तबाही, अब तक 29 की मौत

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई राहुल गांधी और रामेश्वर की तस्वीर

राहुल और रामेश्वर के बीच हुई मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में राहुल रामेश्वर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी वायरल तस्वीर में वह रामेश्वर के साथ बैठकर डाइनिंग टेबल पर भोजन कर रहे हैं. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि रामेश्वर ने जननायक से मिलने की ख्वाहिश जताई थी, मुलाकात हो गई थी.

रामेश्वर का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक अगस्त को दिल्ली के आजादपुर मंडी पहुंचे थे. वहां पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने आजादपुर सब्जी मंडी में सब्जी और फल विक्रेताओं से मुलाकात की. उन्होंने कई सब्जी विक्रेताओं के साथ बातचीत भी की थी. इसके साथ उन्होंने रामेश्वर का वीडियो शेयर कर कहा था कि देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है! एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर लोग हैं जिनके इशारों पर देश की नीतियां बन रही हैं और दूसरी तरफ है आम हिंदुस्तानी,जिसकी पहुंच से सब्जी जैसी बुनियादी चीज़ भी दूर होती जा रही है. हमें अमीर-गरीब के बीच बढ़ती इस खाई को भर, इन आंसुओं को पोंछना होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

rahul gandhi news rahul gandhi news hindi Congress Rahul Gandhi Hindi News DNA Hindi