सुबह 4 बजे आजादपुर मंडी पहुंच गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, वायरल हो रहा वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 01, 2023, 08:32 AM IST

Rahul Gandhi at Azadpur Sabji Mandi

Rahul Gandhi Azadpur Mandi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह एक बार फिर सबको हैरान कर दिया है और सुबह 4 बजे ही आजादपुर मंडी पहुंच गए.

डीएनए हिंदी: कभी ट्रक में सवार होने और कभी धान के खेत में पहुंचने वाले राहुल गांधी ने एक बार फिर सबको चौंकाया है. मंगलवार की सुबह 4 बजे ही राहुल गांधी एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर मंडी में पहुंच गए. कुछ दिन पहले ही यहां एक एक सब्जी विक्रेता का वीडियो वायरल हुआ था. राहुल गांधी ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए सवाल उठाए थे. इस को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राहुल गांधी पर हमला भी बोला था.

देश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी से कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक सब्जी विक्रेता सब्जियों की कीमत बताते हुए भावुक हो जाता है और कहता है कि ज्यादा पैसे नहीं हैं. यह वीडियो राहुल गांधी ने भी शेयर किया था. इसी के बाद वह खुद आजादपुर मंडी पहुंचे और सब्जी विक्रेताओं और किसानों का हाल जाना.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 15 लोगों की मौत

ड्राइवर, मैकेनिक, महिला किसानों से मिल चुके हैं राहुल
इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली से चंडीगढ़ तक ट्रक की सवारी की थी. फिर अमेरिका में भी उन्होंने वहां के ट्रक ड्राइवर का हाल भी जाना था. वह दिल्ली के करोल बाग में एक मैकेनिक की दुकान पर भी जा चुके हैं. हाल ही में वह हरियाणा की महिलाओं के साथ खेत में धान की रोपाई सीखने भी पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने महिलाओं को दिल्ली बुलाकर अपनी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी से भी मिलवाया था.

बता दें कि आजादपुर मंडी भारत ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है. देश के कई राज्यों के व्यापारी यहां अपने फसलें बेचते हैं. यहां सब्जियों के साथ-साथ तमाम तरह के फल भी हमेशा मिलते रहते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.