सिखों पर टिप्पणी विवाद में Rahul Gandhi ने तोड़ी चुप्पी, कहा 'BJP मेरे बयान पर झूठ फैला रही'

सुमित तिवारी | Updated:Sep 21, 2024, 06:38 PM IST

10 सितंबर को अमेरिका में सिखों पर दिए विवादित बयान पर आखिरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ दी हैं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बयान पर सफाई दी है. आइए जातने हैं उन्होंने क्या कहा

अमेरका में सिखों पर दिए बयान को लेकर पिछले कई दिनों से देश में सियासत चल रही है. राहुल गांधी के इस बयान को हथियार बनाकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो रही है. इनता ही नहीं भाजपा के नेताओं द्वारा भारत के कई राज्यों में मामला भी दर्ज कराया गया है. 

इसी बीच राहुल गांधी ने काफी दिनों बाद अमेरिका दिए अपने बयान पर चुप्पी तोड़ी है. राहुल गाधी ने शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने बयान पर सफाई दी है. 

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतीपक्ष राहुल गांधी ने 10 सितंबर 2024 को वॉशिंगटन डीसी अमेरिका में कहा था, "लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या किसी सिख को अपनी पगड़ी पहनने या भारत में गुरुद्वारे जाने की अनुमति दी जाएगी. यह सिर्फ सिखों के लिए नहीं है, बल्कि सभी धर्मों के लिए है." 

अब इस बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा है कि "बीजेपी अमेरिका में मेरे बयान के बारे में झूठ फैला रही है. मैं भारत और विदेश में रहने वाले हर सिख भाई-बहन से पूछना चाहता हूं... क्या मैंने जो कहा है, उसमें कुछ गलत है? क्या भारत ऐसा देश नहीं होना चाहिए जहां हर सिख और हर भारतीय बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन कर सके?"

उन्होंने आगे कहा कि " भाजपा को सच सुनने की आदत नहीं है इसलिए वे हमेशा मुझे चुप कराने का रास्ता खोजते रहते हैं. लेकिन मैं हमेशा उन मूल्यों के लिए बोलूंगा जो भारत को परिभाषित करते हैं...विविधता में हमारी एकता, समानता और प्रेम."
 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Rahul Gandhi Sikh Remark bjp Rahul Gandhi  Congress