'उस राहुल गांधी को मैंने मार दिया', भारत जोड़ो यात्रा में ये क्या बोलने लगे कांग्रेस नेता

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 08, 2023, 08:17 PM IST

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: हरियाणा पहुंची भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से विपक्षी बीजेपी पर हमला बोला है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रास्ते भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) एक बार फिर हरियाणा में पहुंच चुकी है. कांग्रेस की इस यात्रा के 118वें दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हरियाणा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अपने बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आपके मन में जो राहुल गांधी है, उसे मैंने मार दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि ठंडी में सिर्फ़ टीशर्ट पहनने की वजह से कोई उनके बारे में क्या सोचता है, इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता. भारत जोड़ो यात्रा रविवार शाम को हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंची. कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी ने ब्रह्म सरोवर पर आरती की.

इस यात्रा में कड़ाके की ठंड के बावजूद टी-शर्ट पहनने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा, "मुझे ये फर्क नहीं पड़ता कि कोई मेरे बारे में क्या सोचता है. मैं तपस्वी था अब भी हूं. चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक, मुझ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और मैं अपना काम कर रहे हूं. ये देश तपस्वियों का हैं." हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सर्दी के समय टी-शर्ट पहनने को लेकर उन्हें अपनी मां सोनिया गांधी से डांट पड़ी.

यह भी पढ़ें- सपा के मनीष जगन अग्रवाल गिरफ्तार, BJP की रिचा राजपूत पर FIR, समझिए यूपी में क्या हुआ

कांग्रेस का सिंबल है अभय मुद्रा
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हाथ का निशान जो कांग्रेस पार्टी का सिंबल है, यह अभय मुद्रा है. गौतम बुद्ध, भगवान महावीर और गुरुनानक भी इस मुद्रा में देखे जाते हैं. यह शिव की पहचान है जोकि एक तपस्वी समझ सकता है. राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा से इसे जोड़ते हुए कहा, "आपको कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तपस्या दिख रही है। हिन्दुस्तान का एक मजदूर या किसान नहीं जो मुझसे ज्यादा चला है पर चर्चा केवल मेरी हो रही है."

कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि वह अपना काम कर रहे हैं, जैसा कि गीता में कहा गया है कि कर्म करो, फल की चिंता न करो. बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी उनकी पूजा करा रही है, जबकि कांग्रेस तपस्वी की पार्टी है. राहुल ने कहा, "जब अर्जुन ने मछली की आंख पर निशाना साधा तो उन्होंने यह नहीं बताया कि वह आगे क्या करेंगे, गीता में भी कहा गया है कि अपना काम करो."

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा बोले, बीजेपी गंगा है, पाप से मुक्ति लिए डुबकी लगा लो

'यह विचारधारा की यात्रा'
उन्होंने कहा कि यात्रा का लक्ष्य बीजेपी के विभाजनकारी एजेंडे के खिलाफ है और यह राजनीतिक यात्रा नहीं है बल्कि लोगों को जोड़ने के लिए है. यह विचारधारा की यात्रा है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, "बीजेपी जबरदस्ती लोगों पर अपनी पूजा थोप रही है, इसलिए प्रधानमंत्री किसी से बातचीत करने नहीं आते हैं." आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण में है और जनवरी में श्रीनगर में समाप्त होगी. यात्रा पंजाब, फिर हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Bharat Jodo Yatra congress Rahul Gandhi Rahul Gandhi T shirt