Rahul Gandi vs PM Modi: '2023 में हराए जा सकते हैं पीएम मोदी बशर्ते...' राहुल गांधी का फॉर्मूला 5 पॉइंट्स में जानिए

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 21, 2023, 08:35 PM IST

rahul gandhi 

Rahul Gandhi Winning Formula: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने एक इंटरव्यू में यह फॉर्मूला बताया है. उन्होंने कहा कि नहीं जानता मैंने शादी क्यों नहीं की.

डीएनए हिंदी: Rahul Gandhi News- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) को हराया जा सकता है. उन्होंने साल 2024 के लोकसभा चुनाव (Election 2024) में पीएम मोदी और भाजपा को हराने का फॉर्मूला भी साझा किया है. उन्होंने इटली के एक अखबार Corriere della Sera को दिए इंटरव्यू में यह फॉर्मूला साझा किया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने पीएम मोदी को हराने के फॉर्मूले के अलावा अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बहुत सारी बातें साझा की हैं. 52 वर्षीय सांसद राहुल से जब यह सवाल किया गया कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की है, तो उन्होंने महज इतना कहा, हैरान हूं, मैं इसका जवाब नहीं जानता. बहुत सारे काम करने के लिए हैं, लेकिन मैं बच्चे पैदा करना चाहूंगा. साथ ही उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 3,500 किलोमीटर लंबी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का अनुभव भी जाहिर किया.

पढ़ें- Shiv Sena Row: शिवसेना पाकर भी उसकी संपत्ति नहीं मिलेगी शिंदे गुट को, 5 पॉइंट्स में जानिए इसका कारण

1. 'देश में हावी हो गया है फासिज्म, संसद नहीं कर रही अपना काम'

इटली के अखबार में यह इंटरव्यू 1 फरवरी को प्रकाशित हुआ था, जिसमें राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक ढांचा ढह गया है और संसद अपना काम सही तरीके से नहीं कर रही है, इसलिए देश में फासिज्म हावी हो गया है. उन्होंने कहा, मुझे दो साल से सही तरह से बोलने नहीं दिया जा रहा. मैं बोलना शुरू करता हूं तो वे मेरा माइक्रोफोन ऑफ कर देते हैं. 

पढ़ें- Delhi Mumbai Expressway के लिए NHAI का बड़ा फैसला, ये लोग नहीं कर सकेंगे सफर

2. 'देश में न्यायपालिका भी स्वतंत्र नहीं है'

राहुल ने कहा, देश में बैलेंस ऑफ पावर्स भी 'ऑफ' कर दिया गया है. न्यायपालिका भी स्वतंत्र नहीं है. सबकुछ केंद्रीकृत है. प्रेस भी स्वतंत्र नहीं रही है. उन्होंने कहा, विचार जाहिर करने पर बैन लग गया है. धन का वर्चस्व निंदनीय है. RSS से जुड़े हिंदू कट्टरपंथियों ने हर संगठन में घुसपैठ कर ली है और वे उन संगठनों में अपने संस्कार भर रहे हैं. लोग इतना डरे हुए हैं कि उन्हें अपना कोई भविष्य नहीं दिख रहा है. 

पढ़ें- 'इंदिरा गांधी ने मेरे पिता के साथ की थी नाइंसाफी, सचिव पद से हटाया', जयशंकर ने बताया 43 साल पुराना वाकया

3. 'पीएम मोदी को चुनाव में हराने के लिए देना होगा विकल्प'

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावों में हराया जा सकता है, यदि विपक्ष उनके फासिज्म का विकल्प पेश कर सके. उन्होंने कहा, यदि विपक्ष एकजुट हो जाए तो 100 फीसदी पीएम मोदी को अगले साल चुनावों में हराया जा सकता है. उन्होंने कहा, मैं नहीं कह रहा कि वह निश्चित हार जाएंगे. मैं कह रहा हूं कि उन्हें हराया जा सकता है. आपको एक ऐसा विजन पेश करना होगा, जो दक्षिण या वामपंथ से लिंक नहीं हो, लेकिन शांति और एकता का संदेश देता हो. फासिज्म को एक विकल्प देकर ही हराया जा सकता है. यदि भारत के दो विजन आपस में वोट पर टकराएंगे तो ही हम जीत पाएंगे. 

पढ़ें- Bike Romance Viral Video: अजब प्रेम की गजब कहानी, बाइक पर आगे बैठाई लड़की, जमकर किया स्टंट, वायरल हुआ रोमांस

4. 'हम उस विचार की रक्षा कर रहे, जिस पर भारत की स्थापना हुई'

राहुल से वंशवाद के आरोपों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, हम एक परिवार हैं. यदि आप कहेंगे तो एक वंश, लेकिन हमारे पास रक्षा करने के लिए भारत नहीं एक विचार है. वह विचार जिस पर भारत की स्थापना हुई है. यह विचार सत्य के लिए अहिंसक खोज के जरिये लोगों के सह-अस्तित्व और स्वयं को हासिल करना है. राहुल ने कहा, हमारा एक मिशन है. तकरीबन एक धार्मिक विचार. यह हम सभी से ज्यादा कीमती है. हमारे जीवन से भी ज्यादा कीमती, जिसके लिए जरूरत पड़ने पर मैं मरने को उसी तरह तैयार हूं जैसे, मेरी दादी और पिता मारे गए. यह इतना मजबूत विचार है कि इटली में जन्मी मेरी मां ने अपना पूरा जीवन इसके लिए समर्पित कर दिया. मैं आखिर तक इस विचार की रक्षा करूंगा.

पढ़ें- Prithvi Shaw selfie row: सपना गिल ने जेल से निकलते ही किया ये काम, टीम इंडिया के ओपनर पृथ्वी शॉ की बढ़ी मुश्किल

5. 'प्रियंका नहीं मैं इंदिरा गांधी का था फेवरेट'

राहुल से पूछा गया कि पद यात्रा के दौरान उन्होंने अपनी दाढ़ी क्यों बढ़ाई? उन्होंने कहा, मैंने पूरी यात्रा के दौरान इस नहीं कटवाने का फैसला लिया था. अब मुझे फैसला करना है कि इसे रखना है या नहीं. राहुल ने यह भी कहा कि वह अपनी भारतीय दादी (इंदिरा गांधी) के फेवरेट थे और मेरी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) अपनी इटैलियन नानी की पसंदीदा थीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Rahul Gandhi rahul gandhi interview Rahul Gandhi vs Pm Modi Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi on Indira Gandhi