Hindi को राष्ट्रभाषा बनाने के सवाल पर क्या बोले राहुल गांधी? कन्नड़ बोलने वालों को दिलाया भरोसा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 08, 2022, 12:44 PM IST

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा

Hindi National Language: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के बारे में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा है कि ऐसी कोई योजना नहीं है.

डीएनए हिंदी: भाषा विवाद और देश की राष्ट्र भाषा के सवाल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अहम बात कही है. 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी ने कहा है कि उनका इरादा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का बिल्कुल नहीं है. कर्नाटक के लोगों को भरोसा दिलाते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि कन्नड़ (Kannada) जैसी क्षेत्रीय भाषाओं की पहचान को कोई खतरा नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उन्हें कन्नड़ भाषा और कर्नाटक के इतिहास को लेकर खूब चर्चा की.

राहुल गांधी ने शुक्रवार को कई शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों और शिक्षकों के साथ बातचीत में यह बात कही. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रियांक खड़गे ने पत्रकारों को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की जानकारी देते हुए कहा, 'राहुल गांधी के साथ कन्नड़ की पहचान को लेकर बातचीत की गई. फिर उन्होंने कहा कि हर मातृभाषा अहम है. हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं. संविधान में सभी को अधिकार प्राप्त है.' 

यह भी पढ़ें- NCERT ने बंद कर दी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा योजना, जानिए क्या है वजह

'कन्नड़ की पहचान को नहीं है कोई खतरा'
राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने शिक्षकों और विद्यार्थियों से बात की. शिक्षकों ने पूछा कि सरकारी स्कूलों को क्यों नज़रअंदाज किया जाता है? हमारी संस्कृति और हमारी भाषा कन्नड़ पर क्यों हमले हो रहे हैं और किताबों से कर्नाटक के समृद्ध इतिहास को क्यों मिटाया जा रहा है. हमारे इतिहास से क्यों छेड़छाड़ की जा रही है?' इसी के जवाब में राहुल गांधी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि कन्नड़ की पहचान को कोई खतरा नहीं है.

यह भी पढ़ें- जिस कंपनी के कफ सीरप से गाम्बिया में हुई बच्चों की मौत, भारत में खराब रहा है उसका ट्रैक रिकॉर्ड

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी के साथ हुई इस बातचीत में शामिल होने वाले लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़े नहीं हैं लेकिन संविधान को बचाने के लिए यात्रा में भाग ले रहे हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के रिसर्च विभाग के अध्यक्ष राजीव गौड़ा ने कहा कि बातचीत में शामिल हुए ज्यादातर लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के बाद से शिक्षा क्षेत्र में समस्याओं का मुद्दा उठाया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.