'मसीह सिर्फ मोहरा, पीछे मोदी का चेहरा', चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर SC के फैसले के बाद बोले राहुल गांधी

Written By रईश खान | Updated: Feb 20, 2024, 11:34 PM IST

Rahul Gandhi

Chandigarh Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट ने पिछले मतदान को रद्द करते हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव की फिर से वोटिंग कराई और AAP के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया.

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने माना कि चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह ने AAP उम्मीदवार की 8 पैलेट पेपर को गलत तरीके से अमान्य घोषित किया था. कोर्ट ने पिछले मतदान को रद्द करते हुए फिर से वोटिंग कराई और AAP के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया. इस फैसले के बाद राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में जो कुछ हुआ है उसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, ‘लोकतंत्र की हत्या की भाजपाई साजिश में मसीह सिर्फ ‘मोहरा’ है, पीछे मोदी का ‘चेहरा’ है.'

वहीं, इस फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश की सबसे बड़ी अदालत ने लोकतंत्र को ‘निरंकुश भारतीय जनता पाटी’ के जबड़े से बचाया है. भाजपा चुनावी हेरफेर का सहारा लेती है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में संस्थागत रूप से नुकसान पहुंचाने का प्रयास मोदी-शाह की लोकतंत्र को कुचलने की कुटिल साजिश का एक छोटा सा हिस्सा मात्र है.

क्या बोले Arvind Kejriwal?
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चंडीगढ़ महापौर चुनाव मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए बहुत बड़ी जीत है. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि न्यायालय के आदेश ने भाजपा को बेनकाब कर दिया है और उसे आईना दिखा दिया है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के नेताओं में थोड़ी भी शर्म बची है तो उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ‘अंतत: सत्य की जीत हुई.’ मान ने कहा कि भाजपा को उसकी खुल्लमखुल्ला गड़बड़ियों को लेकर करारा जवाब मिला है. शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट किया, ‘भ्रष्टाचार जोड़ो पार्टी और पूरी तरह से समझौतावादी संस्था के लिए यह रियलिटी चेक था. आशा है, कुछ सबक सीखे होंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.