Bharat Jodo Nyay Yatra छोड़कर विदेश क्यों जा रहे राहुल गांधी? जानिए क्या है वजह

Written By नीलेश मिश्र | Updated: Feb 21, 2024, 12:51 PM IST

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi Cambridge University Visit: राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीच में रोककर विदेश जाने वाले हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूर्व से पश्चिम के लिए 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' निकाल रहे हैं. अब राहुल गांधी अचानक ही इस यात्रा को रोककर विदेश जा रहे हैं. कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि यह यात्रा पांच दिन तक रुकी रहेगी और इस दौरान राहुल गांधी ब्रिटेन जाएंगे. बताया गया है कि राहुल गांधी प्रतिष्ठित कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने जा रहे हैं. मणिपुर से शुरू हुई यह यात्रा फिलहाल उत्तर प्रदेश में है. 26 फरवरी से 1 मार्च तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा रुकी रहेगी. राहुल गांधी के लौट आने के बाद 2 मार्च को धौलपुर से एक बार फिर से यात्रा शुरू होगी.

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से विराम लेकर इस महीने के आखिर में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे और फिर पार्टी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बैठकों में भी हिस्सा लेंगे. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को यह जानकारी दी. रमेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, "भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 39वां दिन आज दोपहर 2 बजे कानपुर में समाप्त होगा. 22 और 23 फरवरी को यात्रा में विराम होगा."


यह भी पढ़ें- इमरजेंसी के विरोध में दिया था इस्तीफा, 95 साल की उम्र में फाली नरीमन का निधन 


कहां जा रहे हैं राहुल गांधी?
जयराम रमेश ने कहा कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 24 फरवरी की सुबह मुरादाबाद से फिर शुरू होगी. उसके बाद संभल, अलीगढ़, हाथरस, और आगरा जिलों से गुजरते हुए यात्रा राजस्थान के धौलपुर में रुकेगी. 26 फरवरी से 1 मार्च तक विराम होगा ताकि राहुल गांधी 27 और 28 फरवरी को इंग्लैंड के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (जहां से वह पढ़े हैं) में दो विशेष व्याख्यान देने के अपने एक साल पहले के वादे को पूरा कर सकें और उन्हें नई दिल्ली में होने वाली अन्य महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होने का मौका मिल सके." 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के मुताबिक, "2 मार्च को दोपहर 2 बजे धौलपुर से एक बार फिर भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होगी. इसके बाद यह मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, शाजापुर, और उज्जैन-सहित मध्यप्रदेश के अन्य ज़िलों से गुजरेगी."


यह भी पढ़ें- नहीं रहे 'रेडियो किंग' Ameen Sayani, 91 की उम्र में हार्ट अटैक ने ली जान


रमेश ने कहा, "5 मार्च को दोपहर 2 बजे राहुल गांधी उज्जैन के पवित्र श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे. उन्होंने पिछली बार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 29 नवंबर 2022 को यहां दर्शन किए थे." 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी. अगले महीने मुंबई में इसका समापन होना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.