Rahul Gandhi: केदारनाथ पहुंचे राहुल गांधी, मंदिर दर्शन के बाद दो दिन रहेंगे बाबा के धाम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 05, 2023, 11:00 PM IST

Rahul Gandhi Kedarnath Visit

Rahul Gandhi Kedarnath Visit: चुनाव प्रचार के बीच समय निकालकर राहुल गांधी रविवार को दो दिनों के लिए केदारनाथ पहुंचे हैं. यहां मंदिर के दर्शन के बाद वह सीधे होटल के लिए रवाना हो गए और अब मंगलवार को उनकी दिल्ली वापसी होगी. 

डीएनए हिंदी: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के व्यस्त कार्यक्रमों के बीच वक्त निकालकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर पहुंचे. यहां आम यात्रियों वाले हैलीपैड से उतरकर मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. राहुल हेलीकॉप्टर से पहुंचे तो मंदिर के पुजारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इससे पहले भी राहुल गांधी केदारनाथ की यात्रा कर चुके हैं. हिंदू धर्म के चार प्रमुख तीर्थों में केदारनाथ ही है. हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. बताया जा रहा है कि वायनाड से कांग्रेस सांसद यहां अगले दो दिनों तक रुकने वाले हैं.  लोगों से अपील की गई है कि कोई भी राहुल से मिलने के लिए उनके ठहरने की जगह पर न पहुंचे.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘आज, मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन व पूजा की. हर-हर महादेव.' कांग्रेस के आफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से भी राहुल गांधी की यात्रा की तस्वीरें शेयर की गई हैं. कांग्रेस की ओर से दी जानकारी में कहा गया है कि राहुल गांधी यी यह यात्रा पूरी तरह से निजी प्रयोजन के लिए है. रविवार दोपहर वह देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से केदारनाथ आए. 

आरती में लिया हिस्सा, श्रद्धालुओं को बांटी चाय 
हैलीकॉप्टर से उतरते ही राहुल गांधी मंदिर परिसर में पहुंच गए. वहां उन्होंने मंदिर का दर्शन किया और आरती में भी हिस्सा लिया. आरती करने के बाद उन्होंने कुछ देर के लिए श्रद्धालुओं के बीच रुके और चाय बांटीं. उन्होंने कुछ देर मंदिर के परिसर में बिताया और फिर वह अपने होटल के लिए रवाना हो गए. कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउट से यात्रा के दौरान की उनकी तस्वीरें शेयर की गई हैं. केदारनाथ में इस वक्त काफी ठंड है और इस वजह से राहुल गांधी जैकेट पहने नजर आए थे. 

5 राज्यों में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं राहुल और प्रियंका 
अगले कुछ ही दिनों में देश के 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. राहुल गांधी लगातार राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में प्रचार कर रहे हैं. प्रियंका गांधी भी इन चुनावों में काफी सक्रिय हैं और जमकर प्रचार कर रही हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है तो मध्य प्रदेश में सत्ता में लौटने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरा जोर लगा रही है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में GRAP-4 लागू, घर से काम करने की सलाह और इन चीजों पर लगी पाबंदी   

यह भी पढ़ें: एथिक्स पैनल 7 नवंबर को करेगी बैठक, क्या जाएगी महुआ मोइत्रा की सांसदी?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Rahul Gandhi MP ELECTION 2023  Congress Chhattisgarh Election 2023