डीएनए हिंदी: कुश्ती पर मचे बवाल के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार की सुबह हरियाणा के झज्जर जिले के छाड़ा गांव में एक अखाड़े में पहुंच गए. राहुल गांधी ने यहां बजरंग पुनिया समेत तमाम पहलवानों से मुलाकात की, पहलवानों की दिनचर्या देखी और कुछ दांवपेच के बारे में भी जानकारी ली. वह झज्जर के विरेंद्र आर्य अखाड़े में पहुंचे थे. राहुल के इस दौरे के बाद विरेंद्र आर्य ने कहा कि उन्हें पता भी नहीं था कि अखाड़े में राहुल गांधी आने वाले हैं. राहुल गांधी अचानक ही अखाड़े में पहुंच गए और लोगों से मुलाकात की.
अखाड़ा चलाने वाले कुश्ती कोच विरेंद्र आर्य ने बताया, 'कुछ बताया नहीं था. एकदम से ही आ धमके, हम तो यहां कुश्ती कर रहे थे. हमें पता नहीं था कि कब कौन आने वाला है. हमसे पूछा कि यहां एक्सरसाइज कैसे होती है, हमारे साथ मिलकर एक्सरसाइज की. उन्होंने अपने गेम के बारे में बताया. हमें बहुत खुशी हुई कि उन्हें बहुत जानकारी है. कुश्ती के दांव भी लगाए, कुश्ती भी सीखी. उन्होंने रोटी भी खाई. विवाद पर भी बात हुई. हमने कहा कि बच्चे बहुत मानसिक परेशानी झेल रहे हैं लेकिन राहुल गांधी क्या कर सकते हैं, उनके हाथ में तो है नहीं कुछ. सरकार के हाथ में है.'
यह भी पढ़ें- बंगाल में अमित शाह का ऐलान, 'CAA लागू करने से कोई नहीं रोक सकता'
बजरंग ने बताया क्या हुई बात
राहुल गांधी यहां अखाड़े में पहलवानों से मिले, उनकी बात सुनी. इस दौरान लोग उनके साथ फोटो खिंचाने और हाथ मिलाने के लिए भी आतुर दिखे. राहुल गांधी के इस दौरे के बारे में पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, 'हमारा जो रूटीन होता है, वह देखने के लिए आए थे. जो बात हुई उनके चैनल पर आई. वह मेरे साथ कुश्ती भी कर रहे थे. वह पहलवानों का जीवन देखने के लिए आए थे.'
यह भी पढ़ें- UP सरकार के अधिकारी ने बदल लिया धर्म? नमाज पढ़ने का फोटो हुआ वायरल
यहां के स्थानीय लोगों ने राहुल गांधी को कुछ हरी सब्जियां भी तोहफे में दीं. बता दें कि राहुल गांधी इसी तरह से किसानों, सब्जी विक्रेताओं, ट्रक ड्राइवर, मैकेनेक, बढ़ई और अन्य कई तरह के लोगों से मुलाकात और बातचीत कर चुके हैं. कांग्रेस पार्टी इन वीडियो के बारे में कहती है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अनवरत जारी है और यह उसी का हिस्सा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.