Rahul Gandhi जब अडानी पर बोल रहे थे हमला, तब Ashok Gehlot कर रहे थे Adani Group की तारीफ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 08, 2022, 09:06 AM IST

राहुल गांधी ने Gautam Adani समेत पूंजीपतियों पर हमला बोलते हुए दो भारत की बात की थी लेकिन अब उनकी ही पार्टी एक विचार पर सहमत नहीं हो पा रही है.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल रहे हैं. वह रोज पीएम मोदी की सरकार (Modi Government) पर कॉरपोरेट समर्थक का आरोप लगाकर दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक गौतम अडानी (Gautam Adani) तक को निशाने पर लेते रहे हैं. शुक्रवार को जब एक तरफ राहुल ने अडानी पर हमला बोला था तो दूसरी ओर उनकी ही पार्टी के दिग्गज नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) गौतम अडानी के साथ मंच साझा करते हुए उनकी तारीफ कर रहे थे.

दरअसल, शुक्रवार को ही राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी पर हमला बोला था. इस दौरान ही राजस्थान निवेश शिखर सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बगल में गौतम अडानी बैठे हुए नजर आए. गहलोत ने खुले मंच से गौतम अडानी की जमकर तारीफ की और राजस्थान में अडानी द्वारा निवेश किए जाने की घोषणाओं के लिए उनका आभार जताया. 

खुलासा: पंजाब पुलिस पर RPG हमले के बाद फिल्म स्टार Salman Khan को मारने की थी प्लानिंग

राहुल ने किया हमला लेकिन गहलोत ने की तारीफ

राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया और लिखा, "कल मैं एक महिला से मिला, उनके किसान पति ने 50,000 रुपये के कर्ज के कारण आत्महत्या कर ली. एक भारत: पूंजीपति मित्रों को 6% ब्याज पर कर्ज और करोड़ों की कर्जमाफी, जबकि दूसरा भारत: अन्नदाताओं को 24% ब्याज पर कर्ज़ और कष्टों से भरी जिंदगी. एक देश में ये ‘दो भारत’, हम स्वीकार नहीं करेंगे." राहुल के इस ट्वीट के नीचे कांग्रेस नेताओं ने गौतम अडानी और मुकेश अंबानी को खूब कोसा. 

'टक्कर मार' ट्रेन बनी वंदे भारत एक्सप्रेस, पहले भैंस अब गाय से टकराई

गौरतलब है कि राजस्थान इनवेस्टर समिट के दौरान अशोक गहलोत ने गौतम अडानी को अपना भाई बताया. उन्होंने कहा, "गौतम भाई गुजरात की बात कर रहे थे. गुजराती हमेशा से बहुत सक्षम रहे हैं, यहां तक कि आजादी से पहले भी. महाराष्ट्र-गुजरात हमेशा आर्थिक रूप से समृद्ध रहा है. आपका राज्य अच्छी स्थिति में था, अब हम सुनते हैं कि गौतम अडानी दुनिया के शीर्ष दो सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं और वे अब राजस्थान में निवेश की घोषणा कर रहे हैं." 

अडानी ने भी गहलोत को सराहा

आपको बता दें कि राजस्थान इनवेस्टर समिट के दौरान गौतम अडानी ने राजस्थान के लिए 65 हजार करोड़ रुपये के निवेश का खजाना खोला है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान में क्रिकेट स्टेडियम बनाने में भी सहयोग देंगे. इस दौरान अडानी ने भी गहलोत की तारीफ की और उन्हें तेजी से फैसले लेने वाला सीएम बताया. 

Uttarkashi Avalanche: क्या भूकंप के कारण हुआ था हिमस्खलन, अब तक मिल चुके हैं 26 शव

BJP ने भी बोला हमला

एक तरफ जहां राहुल अडानी को कोस रहे थे तो दूसरी ओर राहुल के ही सीएम अशोक गहलोत अडानी की तारीफों के पुल बांध रहे थे. ऐसे में बीजेपी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला और सोशल मीडिया यूजर्स समेत बीजेपी आईटी सेल के लोगों ने भी कांग्रेस की आलोचना की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Rahul Gandhi Gautam Adani Ashok Gehlot