राहुल गांधी ने पहन ही लिया जैकेट, चार महीने से सिर्फ़ टी शर्ट में कर रहे थे भारत जोड़ो यात्रा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 20, 2023, 09:21 AM IST

Rahul Gandhi in Bharat Jodo Yatra

Rahul Gandhi T Shirt: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी शुक्रवार को पहली बार टीशर्ट के ऊपर एक जैकेट पहने नजर आए.

डीएनए हिंदी: राहुल गांधी ने 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शुरू की थी. ठंडी के मौसम में भी वह एक हाफ टीशर्ट पहनकर चल रहे थे. कड़ाके की ठंड में भी यह टीशर्ट पहनना खूब चर्चा का विषय बना. खुद राहुल गांधी ने भी इस बारे में कई बार जवाब दिया. अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पहली बार अपनी सफेद टीशर्ट पर जैकेट पहनी है. जम्मू-कश्मीर के कठुआ पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी जैकेट में नजर आए. उनके साथ शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) के सांसद संजय राउत भी पैदल चलते दिखाई दिए. हालांकि, जब राहुल गांधी ने यह जैकेट पहनी थी तब हल्की बूंदा-बांदी भी हो रही थी.

भारत जोड़ो यात्रा के 125वें जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हल्की बारिश हुई. इस बारिश में राहुल गांधी ने रेनकोट जैसा एक जैकेट डाल रखा था. दरअसल, राहुल गांधी की टीशर्ट इस पूरी यात्रा में चर्चा का विषय रही है. पहले विपक्षी बीजेपी ने टीशर्ट की कीमत पर सवाल उठाए. फिर चर्चा हुई कि इतनी ठंड में राहुल गांधी सिर्फ़ हाफ टीशर्ट में पदयात्रा क्यों कर रहे हैं?

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे बोले, लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री भी हैं 'मोदी भक्त' 

दिल्ली की ठंड में भी टीशर्ट में दिखे थे राहुल गांधी
देश की राजधानी दिल्ली पहुंची भारत यात्रा के दौरान राहुल गांधी महात्मा गांधी की समाधि राजघाट गए थे. उस समय दिल्ली में हांड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही थी. उतनी ठंड में भी जब राहुल गांधी नंगे पांव और उसी हाफ टीशर्ट में दिखे तो उनकी तस्वीर वायरल हो गई. राहुल गांधी से भी इस बारे में सवाल पूछा गया कि वह सिर्फ़ टीशर्ट ही क्यों पहन रहे हैं. इसके बारे में राहुल ने कई सारे जवाब भी दिए थे.

यह भी पढे़ं- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को कह दिया 'कोरोना' 

अपनी टीशर्ट के बारे में राहुल गांधी ने बताया था, 'जब हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की तो मौसम गर्म और उमस भरा था लेकिन जब हमने मध्य प्रदेश में प्रवेश किया तो वहां थोड़ी ठंड थी. एक दिन फटे कपड़ों में तीन गरीब बच्चियां मेरे पास आईं. जब मैंने उन्हें पकड़ा तो वे ठंड की वजह से कांप रही थीं. उन्होंने अच्छे और गरम कपड़े नहीं पहने थे. उस दिन मैंने फैसला किया कि जब तक मैं कांप नहीं जाऊंगा, मैं केवल एक टी-शर्ट ही पहनूंगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Rahul Gandhi Rahul Gandhi T shirt Rahul gandhi t-shirt controversy Bharat Jodo Yatra