'4 जून के बाद 'कांग्रेस खोजो यात्रा' पर रवाना होंगे राहुल गांधी', बीजेपी का दावा

Written By रईश खान | Updated: May 20, 2024, 11:31 PM IST

Congress Leader Rahul Gandhi (File Photo) 

Lok Sabha Elections 2024: भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दावा किया कि पांचवें चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. इन चरणों में भाजपा जनता के आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश की सभी 53 सीटें जीत रही है.

लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के मतदान खत्म हो गए हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों तरफ से जीत के दावे किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दावा किया है कि पांचवें चरण में भाजपा यूपी की सभी 14 सीटें जीतने जा रही है. अमेठी और रायबरेली से जो संदेश जनता ने भाजपा के पक्ष में दिया है, उससे लगता है कि 4 जून के बाद राहुल गांधी देश में 'कांग्रेस खोजो यात्रा' पर निकलने वाले हैं.

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. इन चरणों में भाजपा जनता के आशीर्वाद से प्रदेश की सभी 53 सीटें जीत रही है. देश और प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में जो माहौल बना है, उससे यह साफ है कि मोदी जी के नेतृत्व में ही तीसरी बार जनादेश मिलने जा रहा है. जनता जनार्दन ने अब प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कमल खिलाने का स्पष्ट मन बना लिया है.पांचों चरणों में जनता ने विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया है.

अमेठी में कांग्रेस का इको सिस्टम अब खत्म हो चुका है, वहां दोबारा कमल खिल रहा है. राहुल गांधी की वापसी का टिकट बन चुका है और वे अभी ही पराजित हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी सभी देशवासियों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं. जनता अपने पीएम के साथ खड़ी है. मोदी जी और जनता के बीच का जो गठबंधन है, वह अटूट और अजेय है.


यह भी पढ़ें- किराए से मकान लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, मकान मालिक कभी नहीं करेगा परेशान 


INDI गठबंधन से लोग हताश और निराश 
यही कारण है कि सपा-कांग्रेस और इंडी गठबंधन हताश और निराश है. जनविश्‍वास खो चुकी सपा और कांग्रेस हताशा और निराशा में है. उनके नेताओं के पास कोई नीति नहीं है. उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस की रैलियों में गुंडों की भीड़ आ रही है, अराजकता का आलम ऐसा है कि युवराज रैलियां नहीं कर पा रहे हैं. आज चुनाव में विपक्ष को बस्ते लगाने के लिए भी कार्यकर्ता नहीं मिले हैं.

जनता ने कमल का बटन दबाकर भाजपा को अपना भरपूर समर्थन दिया है. आज के चुनाव में जनता ने ईवीएम को कमल से लबालब कर दिया है. परिणाम भाजपा के पक्ष में है, हताशा और निराशा में सपा और इंडी अलायंस के नेता और समर्थक भी वोट देने के लिए नहीं निकले हैं. (इनपुट- आईएएनएस)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.