डीएनए हिंदी: दिनेश प्रताप सिंह कभी कांग्रेस के नेता और रायबरेली में गांधी परिवार के करीबी हुआ करते थे. अब दिनेश सिंह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और यूपी सरकार में मंत्री हैं. हाल ही में एक तस्वीर जमकर वायरल हुई थी जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बड़े प्यार से अपनी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के गालों को चूमते दिखे थे. अब दिनेश प्रताप सिंह ने इस पर सवाल उठाया है. दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अगर हमें कौरव और खुद को पांडव कहते हैं, तो बताएं कि कौन सा पांडव सरेआम अपनी बहन का चुंबन लेता है.
हाल ही में राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान RSS पर टिप्पणी की थी. राहुल गांधी ने कहा था कि RSS के लोग 21वीं सदी के कौरव हैं. राहुल के इसी बयान पर जवाब देते हुए दिनेश सिंह ने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी के बारे में उन्होंने कहा कि यहां आने के लिए उनकी तबीयत खराब हो जाती है लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के लिए वो ठीक हो जाती हैं. दिनेश सिंह ने यह भी कहा कि 2024 में वह सांसद नहीं रहेंगी और यह रायबरेली से आखिरी विदेशी की विदाई होगी.
यह भी पढ़ें- जोशीमठ से आई गुड न्यूज, होटल मालिक दे रहे धरना, जानिए आज क्या-क्या हो रहा है
राहुल-प्रियंका के प्यार पर उठाया सवाल
दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है, "RSS के बारे में राहुल जी को समझना चाहिए. RSS में 18 साल की नौजवान जैसे ही प्रचारक बनता है, वह संकल्प ले लेता है कि न शादी करूंगा, न घर बनाऊंगा, न जमीन बनाऊंगा. न चुनाव लड़ूंगा, न विधायक-सांसद बनूंगा. वह राष्ट्र निर्माण को समर्पित हो जाता है. ऐसे RSS को आप कौरव कह रहे हैं. अगर आप RSS को कौरव कह रहे हैं तो खुद को पांडव मानें. वह बताएं कि क्या कभी पांडवों ने इस तरह से सार्वजनिक सभा में अपनी बहन का चुंबन लिया था?"
यह भी पढ़ें- बिहार में ये कैसी शराबबंदी? कलेक्टर ऑफिस में ही मिलीं शराब की खाली बोतलें
उन्होंने आगे कहा, "अनजान बच्चे कर सकते हैं, दो-चार साल के बच्चे इस तरह से चुंबन कर सकते हैं लेकिन आप 50 साल की उम्र में ऐसा कर रहे हैं. यह सब भारतीय संस्कार संस्कृति में नहीं है कि कोई भाई अपनी बहन का इस तरह से सार्वजनिक सभा में चुंबन ले. सनातन संस्कृति में हर चीज के नियम निर्धारित हैं. मैं कहता हूं कि अगर RSS कौरव है तो आप तो किसी भी दशा में पांडव नहीं हो सकते."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.