डीएनए हिंदी: रेलवे (Indian Railway) ने अपनी भर्ती परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने और नौकरी मुहैया कराने की समयसीमा पहली बार तय की है. इसके तहत गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) परीक्षा में चयनित 35,281 अभ्यर्थियों को मार्च 2023 नौकरी दी जाएगी. यह कदम उन एक लाख अभ्यर्थियों के लिए राहत लेकर आया है जिन्होंने अलग-अलग चरणों में परीक्षाएं दी हैं और नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.
चार साल के बाद 35,281 रिक्तियों को भरने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एनटीपीसी परीक्षा 2022 अलग-अलग रेलवे जोन और भारतीय रेल की उत्पादन इकाइयों में आयोजित की गई थी. अधिकारियों ने कहा कि स्तर छह में 7,124 उम्मीदवारों के परिणाम सितंबर में घोषित किए गए थे, उनकी चिकित्सा जांच और दस्तावेज़ों के सत्यापन काम किया जा रहा है.
Election 2022: गुजरात चुनाव में कितना अहम है पाटीदार वोट, कैसे कांग्रेस पर भारी पड़ रही है बीजेपी?
जल्द ही पूरी होगी सारी प्रक्रिया
21 आरआरबी में से 17 ने पहले ही अपने अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं, जबकि बाकी जल्द ही अपने नतीजे करेंगे. रेलवे की समयसीमा के मुताबिक, स्तर 5 का परिणाम नवंबर के तीसरे हफ्ते तक आ जाएगा और दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक उनके दस्तावेजों के सत्यापन और चिकित्सकीय जांच का काम पूरा हो जाएगा.
जनवरी तक तैयार हो जाएगी लिस्ट
जनवरी के तीसरे सप्ताह तक इन्हें नौकरी के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा. स्तर 4 की नौकरी के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के नतीजे जनवरी के दूसरे हफ्ते सप्ताह तक आ जाएंगे, जिसके बाद उनके दस्तावेजों के सत्यापन और चिकित्सा जांच का काम फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा.
Gujarat Election: अल्पेश ठाकोर ने माना गुजरात में हो रही AAP की चर्चा, वजह भी बताई
फरवरी में ही चयनित लोगों को सूचीबद्ध किया जाएगा. स्तर 3 की नौकरियों के लिए सूची बनाने का काम मार्च 2023 के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा, जबकि स्तर 2 की नौकरियों के लिए पूरी प्रक्रिया मार्च 2023 के चौथे सप्ताह तक पूरी हो जाएगी.
कितने तरह के पदों पर होगी नियुक्ति?
इन नौकरियों में स्टेशन मास्टर, माल गार्ड, कमर्शियल अपरेंटिस , टिकट क्लर्क, कनिष्ठ लेखा सहायक, वरिष्ठ क्लर्क एवं टाइपिस्ट और टाइमकीपर जैसी नौकरियां शामिल हैं. आरआरबी एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, टाइपिंग कौशल परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा जांच के चरण होते हैं. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की अधिसूचना 28 फरवरी 2019 को जारी की गई थी. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.