बालासोर ट्रेन हादसे के बाद रेलवे सतर्क, 'डबल लॉकिंग सिस्टम' को लेकर रिले रूम को दिया सख्त निर्देश

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 05, 2023, 11:55 PM IST

Odisha Train Accident latest update hindi news 

Odisha Train Accident: रेलवे ने कहा कि स्टेशनों के सभी रिले रूम की जांच की जानी चाहिए और ‘डबल लॉकिंग व्यवस्था’ का समुचित कार्य सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

डीएनए हिंदी: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद भारतीय रेलवे काफी सतर्कता बरत रहा है. प्रारंभिक जांच में सिग्नल की लापरवाही के संकेत मिलने के बाद रेलवे ने अपने जोनल मुख्यालयों को निर्देश दिया है कि ‘स्टेशन रिले रूम’ और सिग्नलिंग उपकरण के कक्ष में डबल लॉकिंग व्यवस्था होनी चाहिए. बालासोर जिले में शुक्रवार को हुए हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 1,000 से अधिक यात्री घायल हो गए.

रेलवे अधिकारियों ने शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से जुड़े हादसे के लिए संभावित ‘तोड़फोड़’ और ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग’ प्रणाली से छेड़छाड़ का संकेत दिया. सभी जोन के महाप्रबंधकों को लिखे पत्र में रेलवे बोर्ड ने निर्देश दिया है कि स्टेशन की सीमा के भीतर सिग्नलिंग उपकरण की सभी गुमटी पर विशेष ध्यान देने के साथ एक सुरक्षा अभियान तुरंत शुरू किया जाना चाहिए. बोर्ड ने कहा कि जांच के साथ सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उनके पास 'डबल लॉकिंग सिस्टम' हो.

ये भी पढ़ें- Video: इकाना स्टेडियम का होर्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, मां-बेटी की दर्दनाक मौत  

स्टेशनों के सभी रिले रूम होगी जांच
बोर्ड ने कहा कि स्टेशनों के सभी रिले रूम की जांच की जानी चाहिए और ‘डबल लॉकिंग व्यवस्था’ का समुचित कार्य सुनिश्चित किया जाना चाहिए. बोर्ड ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इन रिले रूम के दरवाजे खोलने या बंद करने के लिए डेटा लॉगिंग और एसएमएस अलर्ट उत्पन्न हो रहा है. रेलवे बोर्ड ने यह जांच करने का निर्देश दिया है कि सिग्नलिंग और दूरसंचार उपकरणों के लिए ‘डिस्कनेक्शन’ और ‘रीकनेक्शन’ की प्रणाली का निर्धारित मानदंडों और दिशानिर्देशों के अनुसार सख्ती से पालन किया जा रहा है.

रेलवे ने 54 अधिकारियों को किया तलब
इस बीच दुर्घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के करीब 54 अधिकारियों को पांच जून और छह जून को जांच के लिए उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. बोर्ड ने बिना ड्यूटी वाले उन रेलवे अधिकारियों को भी तलब किया है जो दोनों में से किसी ट्रेन में सवार थे, और ऐसे अधिकारी जो दुर्घटना स्थल पर पहले पहुंचे थे. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.