Train Cancelled: रेलवे ने कैंसिल कर दीं ये 24 ट्रेनें, 28 का रूट डायवर्ट, फैसले के पीछे है ये कारण

मीना प्रजापति | Updated:Aug 31, 2024, 03:45 PM IST

भारतीय रेलवे ने करीब ने करीब 24 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं और 28 का रूट डायवर्ट कर दिया है. ट्रेनों के कैंसिल करने पर रेलवे ने ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लगने की वजह बताई है.

रेलवे रोजाना करोड़ों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. भारत की प्रगति को सुनिश्चित करने में रेलवे की बड़ी भूमिका रही है. लेकिन कई बार रेलवे का बाधित भी होता है. ट्रेनें कैंसिल होती हैं. हाल ही में भारतीय रेलवे ने ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लगने के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला है. अगर आप ट्रेन नियमित रूप से सफर करते हैं तो यहां जान लें कौन सी ट्रेनें कैंसिल हुई हैं और कौन सी ट्रेनों के रूट डायवर्ट हुए हैं. 

इस महीने में कैंसिल होंगी ये ट्रेनें
भारतीय रेलवे के मुताबिक, मगहर से चुरेब स्टेशन तक ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लगाया गया है. ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम लगने के बाद अब 2 से 4 सितंबर तक मगहर से चुरेब के बीच नॉन इंटरलिंकिंग का काम किया जाएगा. नॉन इंटरलिंकिंग की वजह से ये ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं और कुछ के रूट डायवर्ट किए जा रहे हैं. 

कैंसिल होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

इन ट्रेनों के रूट किए गए डायवर्ट 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Train Canceled indian Railway