डीएनए हिंदी: राज ठाकरे यूं तो ज्यादातर अपने विवादित बयान और दबंग छवि की वजह से चर्चा में रहते हैं. हालांकि, 90 का दौर ऐसा था जब ठाकरे परिवार के इस युवा नेता की लव स्टोरी काफी चर्चा में रहती थी. कहते हैं कि राज ठाकरे और सोनाली बेंद्रे 90 के दौर में प्यार में थे. यह भी कहा जाता है कि सोनाली बेंद्रे के फिल्मी करियर को आगे बढ़ाने के लिए राज ठाकरे ने काफी मदद भी की थी.
शादी-शुदा होने के बाद भी पड़ गए प्यार में
न तो कभी राज ठाकरे ने और न ही सोनाली बेंद्रे ने इस रिश्ते को स्वीकार किया है. हालांकि, दोनों के प्रेम में होने की खबरें अक्सर उड़ती रहती थीं. कहते हैं कि सोनाली बेंद्रे की पहली फिल्म आग देखकर ही राज ठाकरे दीवाने हो गए थे. दोनों का प्यार जोर-शोर से आगे बढ़ रहा था. दोनों की नजदीकी का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि जब माइकल जैक्सन भारत में शो करने के लिए आए थे तो राज ठाकरे के साथ सोनाली बेंद्रे ही एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने पहुंची थीं.
उस घटना की तस्वीरें और वीडियो फुटेज ने उस दौर में खूब सनसनी मचाई थी. पॉप स्टार को रिसीव करने के लिए ठाकरे और सोनाली ट्रेडिशनल लुक में पहुंचे थे. राज ठाकरे ने जहां कुर्ता-पायजामा के साथ नेहरू जैकेट पहना था वहीं सोनाली ने मराठी साड़ी पहनी थी और बालों में गजरा लगाया था.
बाल ठाकरे की वजह से रिश्ता टूटने का दावा
कहा जाता है कि राज ठाकरे शादी-शुदा होने के बाद भी सोनाली के प्यार में दीवाने थे. ठाकरे सोनाली से शादी भी करना चाहते थे लेकिन उनके चाचा बाल ठाकरे ने उन्हें ऐसा करने से रोका था. कहा जाता है कि बाल ठाकरे ने ही राज ठाकरे को दूसरी शादी करने से रोका था. बाल ठाकरे ने उन्हें कहा था कि इससे उनके राजनीतिक करियर पर बुरा असर पड़ेगा और समर्थकों के बीच गलत संदेश जाएगा.
यह भी पढ़ें: Arjun Rampal की बेटी इन ग्लैमरस Photos की वजह से बनीं नेशनल क्रश
राज ठाकरे की शादी शर्मिला ठाकरे से हुई है और दोनों के 2 बच्चे भी हैं. राज ठाकरे से रिश्ता टूटने के बाद सोनाली ने अपने फिल्मी करियर पर ध्यान देना शुरू किया और 2002 में उन्होंने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर गोल्डी बहल से शादी कर ली थी. दोनों का एक बेटा है जिसकी तस्वीरें वह अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.