अजमेर में भू माफियाओं के हौसलें इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े किसी पर भी बंदूक तान कर लोगों की जमीने हड़प ले रहे हैं. ऐसा लगता है कि मानो उन्हें लॉ एंड आर्डर की कोई परवाह ही नहीं है. ऐसा ही एक मामला और सामने आया है. इस मामलें में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में पहले जमकर झगड़ा हुआ.
इतना ही नहीं भू माफिया जमीन पर कब्जा करने के लिए बुलडोजर लेकर निकल पड़े. उन्होंने जमकर गोलीबारी भी की. धुंआधार फायरिंग में दो युवकों को गोली लगी हैं. एक की तो मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए हैं.
इस तरह की घटना अक्सर आपने फिल्मों में देखी होगी कि दोनों तरफ से स्कॉरपियों और फॉरचूनर कार दौड़ रही हैं. ताबड़तोड़ गोलीयां और लाठी डंडे बरसाए जा रहे हैं. थाने में पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी और अजमेर की सड़कों पर दो भू माफियां आमने-सामने ताबड़तोड़ गोलीयां बरसाते रहें.
दरअसल घटना अजमेर के रूपनगढ़ की है. खबर है कि गंभीर घायल युवक को अजमेर रेफेर किया गया है. घयाल की पहचान नारायण कुमावत पुत्र नानू निवासी रूपनगढ़ कुमावतो के मोहल्ले का निवासी के रूप में हुई है. इलाके के हालात देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
एडिशनल एसपी दीपक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पट्टो को लेकर विवाद में भिड़े दो पक्ष दोनो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है. पुलिस मामले से जुड़े आरोपियों की तलाश कर रही है. टीम जगह जगह दबिश दे रही हैं. फिलहाल शहर में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.