डीएनए हिंदी: राजस्थान में भाजपा भले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ रही हो लेकिन भाजपा की मैच विजेता वही हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वसुंधरा राजे एक्टिव होती जा रही हैं. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करना शुरू कर दिया है. वसुंधरा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने राज्य के लोगों से बहुत कुछ छीना है और बदले में कुछ नहीं लौटाया.
वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत सरकार द्वारा प्रदान की गई राहतों को भी नाटक करार दिया. वह पाली जिले के बाली निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पुष्पेंद्र सिंह राणावत के नामांकन दाखिल करने के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने पूरे कार्यकाल में लोगों को घाव दिए हैं. अब वह अपने शासन के अंत में राहतें दे रही है, जो एक नाटक के अलावा और कुछ नहीं है. यह सरकार अपना खजाना खोल रही है, जो सिर्फ एक दिखावा है.’
ये भी पढ़ें- दिल्ली की हवा में जहर, डरा रहा AQI, कब तक घुटता रहेगा दम?
'पांच साल का काला अध्याय'
बीजेपी नेता गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए अपने हेलीकॉप्टर से बाली के किला मैदान पहुंची थीं. गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन लोगों को झूठे सपने दिखा रही है, जो इस खेल को समझते हैं. राजे ने कहा कि आखिरी समय में मिली इन राहतों का सच जनता भलि-भांति जानती है. इस सरकार के पांच साल काला अध्याय हैं, जिनमें किसानों के आंसू, महिलाओं की चीखें, दलितों का उत्पीड़न और युवाओं की निराशा शामिल है.
उन्होंने अपनी पिछली सरकार के दौरान शुरू की गई सभी योजनाओं को निलंबित करने के लिए भी कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया. बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. जबकि नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.