RBSE Rajasthan Board 12th Result 2022: एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, जानें कैसा रहा राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 01, 2022, 05:01 PM IST

जहां इस साल 12वीं साइंस का रिजल्ट 96.53 रहा तो वहीं, कॉमर्स में 97.53 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं.

डीएनए हिंदी: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री ने परिणाम जारी किया. इस दौरान आरपीएससी सचिव मेघना चौधरी भी मौजूद रहीं. छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

बता दें कि जहां इस साल 12वीं साइंस का रिजल्ट 96.53 रहा तो वहीं, कॉमर्स में 97.53 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. परिणाम जारी होने के बाद अगर कोई छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं है तो वह अपनी कॉपी की चेकिंग फिर से करवा सकता है. इसके लिए छात्र को स्क्रटनी का फॉर्म भरना होगा.

कैसा रहा राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट? 
12वीं साइंस पास परसेंटेज- 96.53%
कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स - 2,31,956
कितने स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी- 2,30,191
परीक्षा में शामिल हुए लड़को की संख्या- 1,50,419
कितने हुए पास- 1,44,375
परीक्षा में शामिल हुई लड़कियों की संख्या- 79,835
कितनी हुईं पास- 2,22,210
कैसा रहा राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट? 
12वीं कॉमर्स पास परसेंटेज- 97.53%
कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स - 27,325
कितने स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी- 27,013
परीक्षा में शामिल हुए लड़को की संख्या- 17,409
कितने हुए पास- 16,875
परीक्षा में शामिल हुई लड़कियों की संख्या- 9,604
कितनी हुईं पास- 9,471

ये भी पढ़ें- RBSE Rajasthan Board 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

इसके अलावा आरबीएसई की ओर से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 15 जून, 2022 तक घोषित किए जाएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.