डीएनए हिंदी: राजस्थान में कांग्रेस के दो सबसे बड़े नेताओं की जुबानी जंग हर दिन जारी है. हाल ही में सचिन पायलट (Sachin Gehlot) ने पेपर लीक मामले में सवाल उठाते हुए अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर निशाने साधते हुए कहा था कि ये तो बड़ी जादूगरी हो गई. अब अशोक गहलोत ने इशारों ही इशारों में सचिन पायलट को कोरोना कह डाला है. अशोक गहलोत ने सरकारी अधिकारियों की एक मीटिंग में कह दिया कि हमारी कांग्रेस पार्टी में एक बड़ा कोरोना आ गया. उन्होंने नाम तो नहीं लिया लेकिन यह साफ था कि उनका इशारा किस तरह है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो अशोक गहलोत की बुधवार को कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बजट से पहले की मीटिंग का है. अशोक गहलोत ने इस बैठक के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए बिना किसी का नाम लिए कहा, 'मैंने लोगों से मिलना शुरू किया है. पहले कोरोना आया फिर हमारी पार्टी में भी एक बड़ा कोरोना घुस गया.'
यह भी पढ़ें- हिंदू शेर का बच्चा हूं, सनातनी कब तक टारगेट बनेंगे? विवाद पर जमकर बरसे धीरेंद्र शास्त्री
लगातार हमलावर हैं सचिन पायलट
उन्होंने कहा कि उपचुनाव या राज्यसभा चुनाव के बावजूद सरकार कर्मचारियों के सहयोग से बेहतरीन योजनाएं लाई है. अशोक गहलोत की टिप्पणी को पायलट के अपनी सरकार पर बार-बार हमले के जवाब के रूप में देखा जा रहा है. विभिन्न जिलों में सोमवार से अपनी दैनिक जनसभाओं में सचिन पायलट पेपर लीक, पार्टी कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने और रिटायर्ड नौकरशाहों की राजनीतिक नियुक्तियों के मुद्दों पर राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'खालिस्तान जिंदाबाद, खालिस्तान जिंदाबाद' एक बार फिर दिल्ली में गूंजे देश विरोधी नारे
आपको बता दें कि दिसंबर 2018 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सत्ता को लेकर खींचतान चल रही है. कई बार पार्टी हाई कमान ने समझौता भी करवाया लेकिन कुछ दिन में ही फिर जस के तस हालात हो जाते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.