Rajasthan Ministers Portfolios: राजस्थान में हुआ विभागों का बंटवारा, जानें किस मंत्री को मिला कौन सा मंत्रालय

रईश खान | Updated:Jan 05, 2024, 06:03 PM IST

राजस्थान में सीएम भजन लाल शर्मा ने किया विभागों का बंटवारा

Rajasthan Ministers Portfolios: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंत्रियों को विभाग बांट दिए हैं. आइये जानते किस मंत्री को कौनसा विभाग मिला है.

डीएनए हिंदी: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया. सीएम भजन लाल ने गृह, आबकारी और कार्मिक मंत्रालय समेत 8 को अपने पास रखा है. जबकि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं दूसरे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को उच्च शिक्षा विभाग सौंपा गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा मंत्रीपरिषद के विभागों के बंटवारे के प्रस्ताव का शुक्रवार को अनुमोदन किया. 

राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीएम भजनल लाल शर्मा द्वारा मंत्रीपरिषद के विभागों के बंटवारे के प्रस्ताव का शुक्रवार को अनुमोदन किया. इससे पहले बीते शनिवार को राजस्थान सरकार का विस्तार हुआ था. जिसमें 12 कैबिनेट व 10 राज्य मंत्री बनाए गए थे. इनमें पांच राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. इससे पहले भजन लाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. आइये जानते किस मंत्री को कौनसा विभाग मिला है-

भजन लाल शर्मा (मुख्यमंत्री)

दिया कुमारी (उप मुख्यमंत्री)

डॉ. प्रेमचन्द बैरवा (उप मुख्यमंत्री)

कर्नल राज्यवर्धन राठौड: उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, युवा मामले और खेल विभाग, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, सैनिक कल्याण विभाग.
किरोड़ी लाल मीणा: कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, जन अभियोग निराकरण विभाग.

गजेन्द्र सिंह खींवसर: चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई).

मदन दिलावर: विद्यालयी शिक्षा विभाग (स्कूल एजूकेशन), पंचायती राज विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग.

जोगाराम पटेल: संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी कार्यालय, न्याय विभाग.

सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी: कृषि विपणन विभाग, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग.

कन्हैयालाल: जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, भू-जल विभाग.

सुरेश सिंह रावत: जल संसाधन विभाग, जल संसाधन (आयोजना) विभाग.

अविनाश गहलोत: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग.

सुमित गोदारा: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उपभोक्ता मामले विभाग.

जोराराम कुमावत: पशुपालन एवं डेयरी विभाग, गोपालन विभाग, देवस्थान विभाग.

बाबूलाल खराड़ी: जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, गृह रक्षा विभाग.

हेमन्त मीणा: राजस्व विभाग, उपनिवेशन विभाग

संजय शर्मा: वन विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग.

गोतम कुमार: सहकारिता विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग.

झाबर सिंह खर्रा: नगरीय विकास विभाग, स्वायत्त शासन विभाग.

हीरालाल नागर: ऊर्जा विभाग.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Rajasthan Ministers Portfolios Bhajan Lal Sharma Diya Kumari rajasthan news